पिछले दो हफ्ते से लोग इसी चीज को लेकर परेशान थे कि bigg boss कब घर वालों को लग्ज़री बजट टास्क देंगे आख़िर वो दिन आ ही गया और घर वालों को एक टास्क bigg boss ने आलोट कर ही दिया। देखा जा रहा कि घर पूरा रेडियो हाउस मे तबदील हो चुका है पूल साइड एरिया मे पूरा सेट उप लगाया गया है और लोग इसमे हिस्से लेते हुए दिख रहे हैं। इस गेम मे मे MUNAWAR होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और बाकी घर वाले माइक पहने है ऑडियो मे MUNAWAR से बात कर रहे अब ये क्या टास्क है और कैसा ये मोड़ लेगा ये तो देखने पर पता चलेगा लेकिन फैन्स की डिमांड इसे हफ्ते पूरी होगी टास्क bigg boss ने फिर घर वालों को दे ही दिया।

VIcky और sana के बीच हुई बहस?
जब भी sana नॉमिनेट होती है तो उनका एक अलग ही रंग देखने को मिल जाता है। यही हुई कल जब वो संडे को घर वालों के द्वारा नॉमिनेट हुई तो अब उनको दिखने के लिए कुछ ना कुछ तो करना ही होगा और उन्होंने फिर से पिछले हफ्ते वाली तरकीब अपनायी और VICKY से उनकी बहस शुरू हो गई। अब घर वाले कुछ कह रहे ये सिर्फ वो दिखने और अपने आप को बचाने के लिए कर रही जो एकदम फिजूल नजर आ रही है और कुछ का मानना उन्होंने VICKY को सही सबक सिखाया। ये तो गेम खेलने की तरकीब कोई उनसे पूछे कि वो किस उससे कर रहीं है लेकिन लोगों को मनोरंजन की कमी मे कोई दिक्कत नहीं परोस रहे घर वाले।

क्या Arun srikanth की बीवी है अंग्रेज़?
Bigg boss के घर मे कयी अंग्रेज़ आए है और अपना लोहा इस गेम मे मनवा भी चुके है इस बार भी कोई अंग्रेज़ है क्या देखने के लिए फिलहाल तो नहीं है पर हैदराबाद के arun srikant जो Bigg boss के घर मे इस बार आए उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बीवी पेरिस की है और अंग्रेज़ है जिससे सुन्न कर सब दंग रह गए और वो वकील है इस बात को सुन कर sana जो खुद वक़ील है वो भी दंग रह गयी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी arrange हुई है और उनकी बेटी भी एकदम गोरी और अंग्रेज़ दिखती है जिसे सुने के बाद घर वाले हके रह गए। और ये बात 100 प्रतिशत एकदम सच है।
