इस समय श्रीलंका में एशिया कप चल रहा है। जहां सुपर – 4 में मंगलवार को भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हो रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारत की टीम श्रीलंका के स्पिनरों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आयी। टीम का स्कोर 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन था। तभी बारिश आ गई। जिसके कारण मैच रूक गया है।
स्पिन में फंसे भारतीय बल्लेबाज
मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की ओर से शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए लगातार तीसरे मैच में धमाकेदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों कुछ शानदार शाॅट्स लगाए।इस साझेदारी को दुनिथा वेल्लगे ने तोड़ा। जिन्होंने 19 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगलेओवर में विराट कोहली को भी 3 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान रोहित शर्मा ने 46वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपने 10 हजार रन भी पूरे किए। वें 53 रन बनाकर आउट हो गए। इन तीनों बल्लेबाजों को वेल्लगे ने आउट किया।
किशन और राहुल ने संभाला
भारत के तीन लगातार विकेट गिरने के बाद के एल राहुल और ईशान किशन ने संभल कर बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को वेल्लगे ने ही तोड़ा। उन्होंने के एल राहुल को 39 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद असंलका ने ईशान किशन को भी 33 रन के स्कोर पर आचप किया।इसके बाद वेल्लगे ने अपने अंतिम गेंद पर हार्दिक पंड्या को 5 रन पर आउट किया और अपना पहला 5 विकेट हाॅल हासिल किया। इसके बाद असंलका ने जडेजा को आउट किया। उन्होंने बुमराह और कुलदीप यादव को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने सिराज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन था। तभी बारिश आ गई। अभी पटेल 15 रन और सिराज 2 रन बनाकर आउट हो गए।