मंगलवार को एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में भारतीय टीम (Indian team) का सामना श्रीलंकाई टीम (Sri Lankan team) से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) ने श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को 41 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय टीम (Indian team)ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन इस मुकाबले में भारत की जीत से ज्यादा श्रीलंका के 20 वर्षीय खिलाड़ी दुनिथा वेल्लगे (Dunith Wellalage) के आलराउंडर की ज्यादा चर्चा हुई। जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मुकाबले के बाद एक बड़ा बयान दिया।
विराट का विकेट बताया ड्रीम विकेट
मैच में श्रीलंकाई स्पिनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए। यह उनका पहला 5 विकेट हाॅल था। इस दौरान उन्होंने के एल राहुल(KL RAHUL) , रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubhaman Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट शामिल थे। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया और नाबाद 42 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।वेल्लगे ने मैच के बाद बात करते हुए विराट कोहली को अपना ड्रीम विकेट बताया और कहा, ‘मेरे लिए विराट कोहली नंबर एक बल्लेबाज हैं। मैं बहुत खुsuश हूं कि मैंने उन कोहली और रोहित के बड़े विकेट लिए। मैंने अपने ‘बेसिक्स’ और खुद पर भरोसा रखा।’
इस 20 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने भारत के अनुभवी बल्लेबाजों के सामने ‘विकेट टु विकेट’ गेंदबाजी करने का प्रयास किया। भारत ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी और उसके बल्लेबाज क्रीज पर पांव जमा चुके थे। मैंने केवल विकेट टु विकेट गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया। हमने तीन ओवरों में तीन विकेट हासिल करके भारत को दबाव में ला दिया था।

बल्लेबाजी में दिया महत्वपूर्ण योगदान
दुनिथा वेल्लगे ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने धनजंय डी सिल्वा के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को लेकर कहा, ‘मैंने केवल उनका साथ देने का प्रयास किया। हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हमारी रणनीति भारत के स्कोर के करीब पहुंचना था।’अब इस मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम को गुरुवार को पाकिस्तान की टीम से भिड़ना है। जो टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में है। अगले मैच को लेकर उन्होंने कहा,‘हमने अभी तक जो चार मैच खेले हैं उनमें से तीन में जीत दर्ज की है। अच्छी बात यह है कि हमें अभी एक और मैच खेलना है। हमारे पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है और उम्मीद है कि हम इस मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे।’