Yuva Press

भारत-पाकिस्तान मैच बारिश से धुला, पाकिस्तान सुपर – 4 में पहुंचा

IMG 20230903 003948

एशिया कप में शानिवार को भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना – सामना हुआ। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी के समय बारिश आ गई। जिसके कारण दूसरी पारी में मैच संभव नहीं हो सका। जिसके बाद दोनों अपांयरो को मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। इस मैच के बाद दोनों टीमों को एक – एक अंक मिल गया है। वही पाकिस्तान की सुपर – 4 में पहुंच गई है।

भारत की शुरुआत रही खराब

मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से एशिया कप के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत 3-4 ओवर संभलकर बल्लेबाजी की। इसके कुछ समय बाद बारिश आ गई। जिसके कारण थोड़ी देर मैच रूका।इसके कुछ समय बाद मैच शुरू हुआ।

Screenshot 2023 09 03 00 43 42 61 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

मैच के शुरू होते ही शाहीन शाह अफरीदी ने कप्तान रोहित शर्मा को 11 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद विराट कोहली भी 4 रन बनाकर शाहीन का ही शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल ने थोड़ी देर बल्लेबाजी लेकिन वें भी हैरिस राऊफ की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर राऊफ का शिकार बने।

ईशान किशन और पंड्या ने संभाला

एक समय टीम इंडिया का स्कोर 66 रन 4 विकेट हो गया। इसके बाद इन हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से इस विकेट के लिए पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस साझेदारी को हैरिस राऊफ ने तोड़ा। जिन्हें 81 रन के स्कोर पर आउट कर दिया।

Screenshot 2023 09 03 00 38 49 22 1c337646f29875672b5a61192b9010f9

इसके बाद जडेजा और पंड्या ने 38 रन जोड़े। इसके बाद वें 87 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। इसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते रहे। अंत में बुमराह ने 16 रन बनाए। जिसकी बदौलत टीम इंडिया 267 रन के स्कोर तक पहुंच गई। वही पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी 4 विकेट, नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने 3-3 विकेट हासिल किए