एक हफ्ता गुजरने के बाद बिग बॉस मे काफी चीज अब लोगों समझ आ रही है,कौन किसके लिए दोस्त है और कौन किसका दुश्मन है। ये तो हमेशा से हमने बिग बॉस में जोड़िया,दोस्ती,इश्क होते हुए तो देखा ही है लेकिन जब दुश्मनी करने पर आते तो वो भी पूरी शिद्दत से निभाते है। बिग बॉस ने मिड वीक घर से बेघर होने की प्रकिया से लोगों को और घरवालो को चौका दिया और ये डोर एकदम से मिल जाती मुनावर को सबसे पहेले रूम बदलने की ताकत भी होने मिलती और वो अपने अंतरंगी अंदाज मे कवाली गाते हुए सबसे पहले नील और ऐश्वर्या को करते नौमिनट। इससे काफी चीज साफ़ है कि मुनावर की घर मे काफी चलने वाली है और उनका गेम भी उभर कर अब सामने आ रहा जो लोग भी पसंद कर रहे हैं लेकिन घर मे वो अभी से कयी लोग को खटकने भी लगे चाहए वो तहलका भाई हो,अभिषेक हो,या खानज़दी।
इस हफ्ते हुए 6 लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट!
नॉमिनेट होने के लिए इस बार जो घर से बेघर होने के लिए हुए वो है,ऐश्वर्या शर्मा,फीरोजा,सना खान,सुनने आर्य,सोनिया बंसल और नील भट्ट। मिड वीक कोई इस बार होगा घर से भार ये ये लोगों के वोट बताएंगे। पहले हफ्ते बाहर कोई नहीं हुआ लेकिन इस बार होना होगा किसी एक को ये तो हमने वीकेंड के वार मे पता चलेगा। लेकिन नॉमिनेट होते ही सबसे पहले किसी मे बदलाव जोश का आया वो थी फीरोजा जो अपने आप को बचाने के लिए अब किसी भी खेल तक जाएगे,जो कुछ लोग उससे काफी इंटरटैनएर कह रहे तो कोई नहीं पसंद कर रहे है।
सना खान को आया घर के अंदर नोटिस?
जी हाँ बिग बॉस के नए सीजन मे खिलाड़ी सना खान के लिए बढ़ रही और दिक्कतें। पहले तो हुई घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट और अब बाहर से उनके लिए आया नोटिस। बात ये है कि सना खान है पेशे से वकील और न्यायालय के रूल के हिसाब से वकील कोई दूसरा पेशा पैसा कमाने का इख्तियार नहीं कर सकता जिससे उन्हें ये नोटिस मिला कि वो शो से जल्द से जल्द बाहर आए अब ये तो देखने वाला होगा कि बाहर जाती है या फिर सीधा हफ्ते के एंड मे घर से बेघर करदी जाती हैं।