भारत और आॅस्ट्रेलिया ( India vs australia) के बीच चल रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ पहुंची है। टीम इंडिया (Team india) इस मुकाबलों को जीतकर सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वही दूसरी इस मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया (Australia) की टीम जीत हासिल कर सीरीज का अंत सुखद रूप में करना चाहेगी।

भारत में हो सकते हैं कई बदलाव
इस एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम (Indian team) में कई बदलाव हो सकते हैं। इनमें टीम के कई सीनियर खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आएंगे। इनमें विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। यह खिलाड़ी पहले मुकाबलों में टीम इंडिया में शामिल नहीं थे। वही इनके अलावा इस मैच के लिए टीम इंडिया से चार खिलाड़ी रेस्ट करते हुए नजर आएंगे। इनमें शादुल ठाकुर, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का नाम शामिल हैं। यह खिलाड़ी इस अंतिम एकदिवसीय मैच मे खेलते हुए नजर आएंगे।
आॅस्ट्रेलिया में होगें कई बदलाव
भारत के अलावा आॅस्ट्रेलिया (Australia) की टीम कई बदलावों के साथ मैदान पर उतरती हुई नजर आएगी। टीम के कप्तान पैट कमिंस इस मैच में वापसी कर सकते हैं। वही टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल भी वापसी करते हुए नजर आएंगे। यह दोनों खिलाड़ी चोट के कारण पहले दो एकदिवसीय मुकाबले नहीं खेल पाए थे। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11-
डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट