Yuva Press

शहनाज गिल संग डेटिंग की अफवाहों पर राघव जुयाल ने बोली ये बात

3882951 untitled 1 copy

डांसर और एक्ट्रेस राघव जुयाल ने इन दिनों अपनी फिल्म किल को लेकर सुर्खियों में हैं। किल में राघव के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं राघव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्सर उनका नाम सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ जोड़ा जाता है। राघव और शहनाज ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ काम किया था। इसके अलावा भी दोनों को अक्सर साथ स्पॉट भी किया गया गया है। वहीं अब राघव ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और शहनाज संग रिश्तों की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

रातोंरात स्टार नहीं बना हूं: राघव

untitled 1660802334

राघव ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो यह मुझे बहुत प्रभावित करता है। मैंने एक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत की है। रातोंरात स्टार नहीं बना हूं न ही मैं ऐसी सुर्खियों की वजह से स्टार हूं। मेरी चर्चा मेरे हुनर की वजह से हो रही है। साथ ही एक्टर ने आगे कहा कि मैं कभी भी सुर्खियों में रहने के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा। मैं चाहता हूं कि मेरा अभिनय, मेरी प्रतिभा और मेरी कला मेरी निजी जिंदगी से ज्यादा लोगों के सामने आए। मैं 14 साल से इसको फॉलो कर रहा हूं और हमेशा ऐसा ही करता रहूंगा।

शहनाज संग डेटिंग को लेकर बोली ये बात

raghavjuyal 1681787876

बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन के समय पर राघव और शहनाज के रिश्ते की अफवाहें उड़ी थी। हालांकि बाद में राघव ने शहनाज संग रिश्ते को खारीज किया था और कहा था कि मैं सिंगल हूं। फिलहाल मेरे पास रिलेशनशिप में आने का कोई प्लान या समय नहीं है।