Yuva Press

श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, टूर्नामेंट के फाइनल में 11वी बार बनाई जगह

gettyimages 1666064422 612x612 1

एशिया कप में गुरूवार को सुपर – 4 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम रविवार को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। यह टीम का 11वां फाइनल होगा। वही दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है।

रिजवान और इफ्तिखार ने खेली शानदार पारियां

इसके पहले बारिश के कारण मैच देरी से हुआ। जिसके बाद मैच 42-42 ओवर हो गया। मैच में पाकिस्तान की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फख्र जमान 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और अब्दुला शैफीक ने 62 रनों की साझेदारी की। बाबर 29 रन बनाकर वेल्लगे का शिकार बने। इसके बाद शैफीक भी 52 रन बनाकर आउट हो गए।एक समय पाकिस्तान का स्कोर 130 रन 5 विकेट हो गया। इसके बाद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला। दोनों ने छठवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर रिजवान टिके रहे और 86 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए।

अंतिम ओवर में जीता श्रीलंका

gettyimages 1666113754 612x612 1

जवाब में श्रीलंका ने तूफानी शुरुआत की लेकिन कुशल परेरा 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद पाथुम निसांक 29 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा 48 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मेंडिस अच्छे दिख रहे थे लेकिन वें भी 91 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों की बदौलत श्रीलंका टीम के करीब पहुंच गई।इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने वापसी की और 36 रन के अंदर 5 विकेट चटका दिए। अंतिम ओवर में 8 रनों की जरूरत थी। अंत में चरिथ असंलका ने अंतिम दो गेदों पर एक चौका और दो रन बनाकर टीम को 2 विकेट से एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। वें 49 रन बनाकर नाबाद रहे।