Yuva Press

सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में 6 रन से हारा भारत, गिल की शतकीय पारी नहीं आयी काम

gettyimages 1668293662 612x612 1

एशिया के सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में भारत की टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से हुआ। जहां बांग्लादेश की टीम ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 6 रन से शिकस्त दी और सुपर 4 में अपनी पहली जीत हासिल की। यह बांग्लादेश की भारत के खिलाफ साल 2012 के बाद पहली जीत रही। जबकि यह उनकी 4200 दिनों बाद पहली जीत रही। हालांकि इस मैच के नतीजे का असर टूर्नामेंट पर कोई नहीं रहा। भारत पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है।

कप्तान शाकिब अल हसन ने खेली शानदार पारी

मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हुए नजर आए। टीम के शुरुआती 4 विकेट 59 रनों पर गंवा दिए। इसके बाद टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने ह्दय के साथ पारी को संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद ह्दय ने कुछ अच्छे शाॅट्स लगाए लेकिन वें भी 54 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में नासुम अहमद ने 44 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 265 रन तक पहुंचाया। वही भारत की ओर से शादुल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।

गिल की पारी नहीं आयी काम

gettyimages 1668227997 612x612 1

जवाब में भारत की शुरुआत भी खास नहीं रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा शून्य रन बनाकर डेब्यूटंट तंजीम का शिकार बने। इसके बाद तंजीम ने डेब्यूटंट तिलक वर्मा को 5 रन पर आउट किया। शुभमन गिल ने के एल राहुल के. साथ पारी को आगे बढ़ाया और 57 रनों की साझेदारी की। राहुल 19 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल एक छोर पर टिके रहे। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।गिल ने अपना शतक पूरा किया। अंत में अक्षर पटेल के साथ मिलकर 39 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए। गिल 122 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश लेकिन वें भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में टीम इंडिया 259 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया यह मैच 6 रन से हार गई।