एशिया कप के सुपर 4 में मंगलवार को भारत का सामना श्रीलंका से हुआ। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 41 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया का सुपर 4 में अंतिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेला जाएगा। जबकि अब श्रीलंका का पाकिस्तान से मुकाबला होगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वो टीम भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी।
वल्लेग के जाल में फंसी भारतीय टीम
मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत की ओर से शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को वेल्लगे ने तोड़ा। उन्होंने शुभमन गिल को 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना 46वां अर्धशतक पूरा किया साथ ही उन्होंने 10 हजार रन भी पूरे किए। इसके बाद वें भी 53 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली 3 रन बनाकर वल्लेग का शिकार बने।
इसके बाद के एल राहुल और ईशान किशन ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इसके बाद के एल राहुल 39 रन और ईशान किशन 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 26 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वेल्लगे ने अपना पहला 5 विकेट हाॅल हासिल किया। उनके अलावा चरिथ असंलका ने भी 4 विकेट हासिल किए।
श्रीलंका नहीं कर पाया चेस
जवाब श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में अपने शुरुआती 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सदीरा समरविक्रम और चरिथ असंलका ने पारी को संभाला। दोनों ने 43 रनों की साझेदारी की। इसके बाद समरविक्रमा 17 रन और असंलका 22 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने।
इसके बाद धनजंय डी सिल्वा और दुनिथा वेल्लगे ने सातवे विकेट के लिए 63 रनो की साझेदारी की। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने धनजंय डी सिल्वा को 41 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और श्रीलंका की पूरी टीम 172 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ टीम का लगातार 13 जीत का सिलसिला भी टूट गया। मैच में 5 विकेट और नाबाद 42 रन बनाने वाले वेल्लगे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।