Yuva Press

Mukesh Ambani से भी महंगी कार खरीदी Ajay Devgan ने, कीमत जान हो जाओगे हैरान

6f7470a5e0b008b73ce77e37a204bfc3fa04d0daf35c7678ee006d3caf63de36.0

Mukesh Ambani: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले अजय देवगन लग्जरी कारों के बेहद शौकीन हैं, इस बात को वह कई बार शो या इंटरव्यू के दौरान कबूल कर चुके हैं। हालांकि, अजय देवगन ने अपने शौक को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब तक उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज जैसी कई शानदार कारें हैं। लेकिन हाल ही में अजय देवगन के कलेक्शन में एक और शानदार कार रोल्स रॉयस कलिनन शामिल हो गई है। यह कार जितनी शानदार है, इसकी कीमत उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है।

अजय देवगन ने खरीदी अंबानी से भी महंगी कार

2bf704071fe3d324def61af7a301cc8525f2cdd7be72bca9daecc0b42090fc6c.0

अजय देवगन की नई लग्जरी कार रोल्स रॉयस कलिनन की कुल कीमत 6.90 करोड़ रुपये है। खास बात यह है कि इस कार को खरीदने वाले अजय देवगन देश के तीसरे शख्स हैं। उनसे पहले रोल्स रॉयस कलिनन के मालिक भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने नीली रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है।

अजय देवगन अपकमिंग मूवी

588607f317f17654b5a02ae95a8537af0ffc7418c7655fbefd40688d5dc19fcf.0

आपको बता दें कि अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में नजर आएंगे। अजय देवगन की इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है, जो अजय देवगन के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन पहली बार ओम राउत के साथ काम करते नजर आएंगे। ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन के अलावा काजोल और सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आएंगे। अजय देवगन की यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को दुनियाभर में रिलीज होगी।