बॉलीवुड अभिनेत्री और अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी काजोल (Kajol) ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा है कि जिस पर सबने उनको आड़े हाथों ले लिया है। काजोल इन दिनों अपने आने वाले शो ‘द ट्रायल’ के प्रमोशन में बिजी हैं।
इसके लिए काजोल ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कहने की बात कही और अपनी सारी इंस्टाग्राम तस्वीरें आर्काइव कर लीं, मगर बाद में पता चला कि यह तो प्रमोशन के लिए किया गया ड्रामा था। काजोल की वेब सीरीज आने वाली है, जिसका नाम ‘द ट्रायल’ है, जोकि एक कोर्टरूम ड्रामा सीरीज है।
भारत में धीमा बदलाव हो रहा है
वहीं एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि आप अपने बच्चों का पालन-पोषण कुछ इसी तरह से करें, जैसा कि आप खुद का करना चाहते है, अभिनेत्री में समाज द्वारा कही जाने वाली बातों को नजरंदाज करते हुए ऐसा करने की बात कही। इसी के बीच अजय देवगन की पत्नी ने महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा कि वो आजकल कई जगह महिलाओं को उम्दा काम करती हुई देखती हैं। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बहुत-बहुत धीमा बदलाव हो रहा है।
हमारे नेता शिक्षित नहीं हैं: काजोल
काजल ने आगे कहा, ”यह हमारी सोच और हमारी परंपरा में है। इसका शिक्षा से बहुत संबंध है। हमारे पास ऐसे राजनेता हैं जिनकी कोई शैक्षणिक पृष्ठभूमि नहीं है। मुझे खेद है, मगर मुझे ये बात खुलकर कहनी होगी।’ हम पर ऐसे नेताओं द्वारा शासन किया जा रहा है जिनमें से अधिकांश के पास वह दृष्टिकोण नहीं है। शिक्षा आपके लिए विभिन्न दृष्टिकोण देखना संभव बनाती है। मेरे प्रशंसक अद्भुत हैं, मैं जो भी करती हूं, पहनती हूं उसका समर्थन करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं।
काजोल है स्कूल ड्रॉपआउट
बता दे कि काजोल के इस बयान के बाद लोग उनके एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बात करने लगे। आपको बता दें कि काजोल एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं, जिन्होंने 16 साल की उम्र में ‘बेखुदी (1992)’ में काम करना शुरू किया और स्कूल छोड़ दिया था।
Kajol is a school dropout
Her husband is a college dropout
And bollywood is one of the most undereducated industry hence they make such silly movies without head & tail. But since most of them are schooled in very posh schools they speak fluently in english and many people… pic.twitter.com/7LHj2wlv2d— Swathi Bellam (@BellamSwathi) July 8, 2023
इसके बाद वह कभी स्कूल नहीं जा सकीं, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल, पंचगनी से की। एक्ट्रेस का परिवार पहले से ही फिल्मों से जुड़ा हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि फ्लूएंट इंग्लिश बोलना पढ़े-लिखे होने की निशानी नहीं है।
गौरतलब हैं कि अभी नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरी 2 आई थी जिस में अश्लीलता और वल्गैरिटी की भरमार थी। इसी के सीरीज में काजोल का भी अभिनय हैं, उन्होंने शादी शुदा होने के बावजूद भी कई सारे इंटीमेट और अश्लीलता वाले सीन करे हैं।