Akshay Kumar and Tabu की जोड़ी फिर से करेगी दिलों पर राज
प्रियांदर्शन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूत बंगला’ का ऐलान होते ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और तब्बू की वापसी 25 साल बाद बड़े पर्दे पर हो रही है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। यह जोड़ी ‘हेरा फेरी’ और ‘तू चोर मैं सिपाही’ जैसी यादगार फिल्मों में अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों को मोहित कर चुकी है।
भूत बंगला: डर और हंसी का अनोखा संगम
‘भूत बंगला’ एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें एक दमदार कास्ट, रोमांचक कहानी और पुरानी यादों का तड़का है। फिल्म में Akshay Kumar and Tabu का साथ आना इसके सबसे बड़े आकर्षणों में से एक है। जयपुर में शूटिंग के दौरान निर्माताओं ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें अक्षय कुमार और तब्बू को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर ने फैंस के बीच पुरानी यादों को ताजा कर दिया।

दिग्गज तिकड़ी की वापसी
इस फिल्म से न केवल Akshay Kumar and Tabu की जोड़ी लौट रही है, बल्कि निर्देशक प्रियांदर्शन भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। यह वही तिकड़ी है, जिसने ‘हेरा फेरी’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाई थी। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
प्रोडक्शन और रिलीज की जानकारी

‘भूत बंगला’ का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर (बालाजी टेलीफिल्म्स) और अक्षय कुमार (केप ऑफ गुड फिल्म्स) के बैनर तले किया गया है। इसे फारा शेख और वेदांत बाली ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियांदर्शन ने तैयार किया है।
यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार और तब्बू की वापसी दर्शकों के लिए एक शानदार तोहफा साबित होगी।