Akshay Kumar Welcome 3 Fee: अक्षय कुमार (Akshay Kumar)अपनी आने वाली फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) को लेकर लगातार चर्चा और विवादों में बने हुए हैं। अभी फिल्म ओह माई गॉड 2 रिलीज भी नहीं हुई की अक्षय कुमार के बारे में एक और चर्चा होने लगी, जिसे जानने के बाद सब हैरान है।
सूत्रों के अनुसार, अक्षय कुमार अब वेलकम 3 (Welcome 3) करने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक मोटी फीस की पेशकश कर दी है। बताया जा रहा है कि वेलकम 3 फिल्म के लिए अक्षय कुमार पूरे 95 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, यह डिमांड इतनी बड़ी है कि इतने पैसों में एक फिल्म बनाई जा सकती है।
वेलकम 3 में कमबैक के लिए 95 करोड़ की डिमांड क्यों कर रहें अक्षय कुमार?
एंटरटेनमेंट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार शुरुआत में वेलकम फ्रेंचाइजी में वापसी को लेकर अनिच्छुक थे। खबर ये सामने निकलकर आ रही है कि वेलकम 2 की शूटिंग के दौरान अक्षय की प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला से अनबन हो गई थी।
वहीं, अक्षय कुमार की फिरोज के भाई साजिद नाडियाडवाला के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है, इसलिए साजिद ने उन्हें किसी तरह वेलकम 3 करने के लिए मना लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में वापसी करने के लिए अक्षय कुमार ने हां तो कर दी है, लेकिन 95 करोड़ की भारी डिमांड की है।
वेलकम 3 के ये एहम कलाकार भी कर रहें हैं बैकआउट!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में अन्य कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor), नाना पाटेकर (Nana Patekar), जॉन अब्राहम (John Abraham) कमबैक नहीं करने वाले हैं। इसी के साथ ये खबर भी सामने आ रही है कि अनीस बाजमी भी वेलकम 3 का निर्देशन नहीं करने वाले हैं। बता दें, वेलकम फ्रेंचाइजी के बाकी दो पार्ट का निर्देशन अनीस ने ही किया था। हालांकि, फिल्म में अक्षय कुमार और अन्य कलाकारों की वापसी पर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।