Yuva Press

Amitabh Bachchan ने छोड़ा अमीरी के मामले में Ambani को भी पीछे, खरीदी यह कार

11833ab2f622b78bbdf004bc72c8b06bfdf8ecb5ba20f2bdffde9f90a592338f.0

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अगर हम अमिताभ बच्चन की बात करें तो आज उनके पास बेशुमार दौलत है और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से आज अमिताभ बच्चन को करोड़ों लोग जानते हैं। एक समय में अमिताभ बच्चन के पास कुछ भी नहीं था और वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज हुआ करते थे, लेकिन आपको बता दें कि आज अमिताभ बच्चन के पास बेशुमार दौलत है, जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन करोड़ों लोगों के दिलों में हैं। वह राज करते हैं और इसके साथ ही अपनी दौलत की बदौलत ही अमिताभ बच्चन एक राजा की तरह जिंदगी जी पाते हैं और अपने सभी शौक पूरे कर पाते हैं। यही कारण है कि अमिताभ बच्चन आज बेहद आलीशान और वैभवशाली जीवन जीते हैं। इस बीच एक बात सामने आई है कि अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर करोड़ों रुपये की कार खरीदी है, जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। चलिए आपको बताते है कि अमिताभ बच्चन ने कौन सी कार खरीदी है और उसकी कीमत क्या है।

अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर खरीदी यह कार

a4f0b10985081551a3fc3343ba00c4e93c20c0a5c6e67ba3b5f52b953857cc14.0

अमिताभ बच्चन जी इस समय मीडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि हाल ही में अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो यह है कि अमिताभ बच्चन ने करोड़ों की नई कार खरीदी है जो बेहद शानदार है। हाल ही में अमिताभ बच्चन को अपने जन्मदिन पर इस कार के अंदर सफर करते हुए देखा गया था। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन इस वक्त चर्चा में हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने यह कार करीब 4 करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसका पूरा नाम रेंज रोवर है। इस कार का इंटीरियर भी काफी दमदार है और आपको बता दें कि यह कार काफी पावरफुल है और इसके अंदर कई खूबियां हैं जिसकी वजह से इसमें बैठने पर यह कार किसी राजा जैसी लगती है।

अमिताभ बच्चन के पास हैं ये सारी कारें, अंबानी के बराबर है लाइफस्टाइल

6ddac1947352feeda24783942e478f538be15b9030cc4a56cd03875b4cca9304.0

आज अमिताभ बच्चन अपने फिल्मी करियर की वजह से नहीं बल्कि अपनी शानदार और शानदार कारों की वजह से मीडिया में सुर्खियों में बने रहते हैं, जिनसे वह चलते हैं। अमिताभ बच्चन के पास आज दुनिया की सबसे महंगी कारें हैं और लग्जरी के मामले में अमिताभ बच्चन की तुलना अंबानी से की जाती है। अगर हम बच्चन साहब के कार कलेक्शन की बात करें तो आज बच्चन साहब के पास मर्सिडीज बेंज एस-क्लास, लेक्सस एलएक्स570, मर्सिडीज वी क्लास, मिनी कॉपर और लैंड क्रूजर जैसी कई शानदार कारें हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में है।