Yuva Press

Ankita Lokhande ने Pregnancy पर तोड़ी चुप्पी,‌कहा- सब मेरे …..

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande: टीवी की मशहूर अभिनेत्री और “पवित्र रिश्ता” फेम हाल‌ ही में अपने Pregnancy को लेकर सुर्खियों में है.अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन “लाफ्टर शेफ्स सीज़न 1” में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे और हाल में “लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2” में भी नज़र आ रहे है.जहां “बिग बॉस” में दोनों अक्सर लड़ते-झगड़ते दिखे थे, वहीं इस शो में उनका नया चेहरा देखने को मिला है.दोनों कपल साथ में खाना बनाते हुए और मस्ती करते लोगों को हंसाते नज़र आ रहे हैं.

Ankita Lokhande

अली गोनी ने किया था प्रेग्नेंसी की तरफ इशारा

Laughter season 1 के लास्ट एपिसोड में अली गोनी ने अंकिता के प्रेग्नेंसी की तरफ इशारा किया, जिसके बाद एक्ट्रेस थोड़ी नाराज़ हो गई. इसके बाद अभिनेत्री के फेन पैजेस पर यह विडियो तेज़ी से वायरल होने लगी. पहले Ankita Lokhande इस पर हंसती है लेकिन बाद में चिढ़ जाती है और नाराज़ होकर कहती हैं “पागल है क्या?”.उनके इस रिएक्शन से साफ पता चल रहा था कि वो सारे क्रू और कैमरे के सामने अली की बातें सुनकर खुश नहीं हुई.

ankita lokhande breaks silence on her pregnancy rumours morphed images with a bump being posted on social media i dont give it attention at all 01

Ankita Lokhande ने तोड़ी चुप्पी

अपने Pregnancy के अफवाहों को लेकर हाल ही अभिनेत्री ने चुप्पी तोड़ी है. अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया कि सभी उन्हें मां बनने के लिए फोर्स कर रहे हैं और सब उनके पीछे पड़ गए है. Ankita Lokhande कहती हैं -” सब मेरे पीछे पड़े हुए हैं, कहते हैं बच्चा कर लो. मुझे जब करना होगा मैं कर लूंगी. जिस दिन होगा उस दिन पता तो चल ही जाएगा. कितना ही छिपा लूंगी मैं.

Ankita Lokhande

और मैं क्यों ही इस बात को छिपाऊंगी.” बता दें कि अभिनेत्री ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी और दोनों Bigg Boss 17 में भी नज़र आ चुके हैं. दोनों कपल हाल ही में लाफ्टर सेफ के सीज़न टू में नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Plastic Surgery को लेकर सुर्खियों में रविना टंडन की बेटी, “आजाद” फिल्म से करने वाली है डेब्यू

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.