Yuva Press

Ankita Lokhande ने दी खुशखबरी, जुलाई में आएगा जैन परिवार में नन्हा मेहमान

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande: पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति कलर्स टीवी के Laughter Cheff 2 में नज़र आ रहे है. शो में आएं दिन कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को बच्चे की खुशखबरी कब दे रहे हैं ऐसा मज़ाक करते आएं है. वहीं अब फाइनली Ankita Lokhande की Pregnancy की खबरें एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है.

Ankita Lokhande

प्रेग्नेंट है Ankita Lokhande?

टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री Ankita Lokhande के प्रेग्नेंट होने की खबरें एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की रोमांटिक विडियो सामने आया. इस विडियो के कैप्शन में लिखा है अंकिता और विक्की जैन का नन्हा मेहमान जुलाई के महीने में आएगा. हाल ही अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का इस पर‌ कोई बयान सामने नहीं आया है.

Ankita Lokhande

फैन्स को जुलाई का है इंतजार

वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के इस पोस्ट के बाद फैन्स को जुलाई का इंतजार है. फैन्स को इंतजार है कब विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इस खबर की पुष्टि करेंगे. बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस में भी नज़र आ चुके और बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंट होने की न्यूज़ सामने आई थी

Ankita Lokhande

लेकिन ब्लड टेस्ट के बाद रिपोर्ट नेगिटीव आएं थे वहीं Laughter Cheff 1 के खत्म होते होते अली गोनी ने प्रग्नेंसी को लेकर मज़ाक किया था जिसपर सभी फैंस बधाई देना शुरू कर दिए थे लेकिन बाद में अंकिता लोखंडे ने इस पर चुप्पी तोड़ बताया था कि ऐसा नहीं था वो मज़ाक था और अगर ऐसा होगा तो वह खुद यह न्यूज सबके साथ शेयर करेंगी.

ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande ने Pregnancy पर तोड़ी चुप्पी,‌कहा- सब मेरे …..

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.