Yuva Press

Ankita Lokhande पड़ी कानून पचड़े में, Heena Khan को सपोर्ट करना पड़ गया भारी

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे आएं दिन सुर्खियों में रहती हैं, कभी अपने पति vikky jain को लेकर तो कभी अपने Pregnancy की News को लेकर. हाल ही में “पवित्र रिश्ता फेम” अंकिता लोखंडे को “cheap” कहना भारी पड़ गया जिसके चलते उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज हो गया है.

Ankita Lokhande

Ankita Lokhande हाल ही कलर्स चैनल के Laughter Cheff सीज़न 2 में नज़र आ रही है जिसमें उनके पति विक्की जैन भी नज़र आ रहे है. Ankita Lokhande अपने अंतरंगी बातों और विक्की जैन संग रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं वहीं इस बार उनका एक टीवी अभिनेत्री को “Cheap” कह देना भारी पड़ गया.. बता दें कि टीवी अभिनेत्री जिसने मुकदमा किया वह और कोई नहीं बल्कि रोजलीन खान (Rozlyn Khan)है.

Ankita Lokhande

क्या है controversy का पूरा मामला?

Ankita Lokhande पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने वाली टीवी अभिनेत्री बीते दिन सुर्खियों में थी. दरअसल, उन्होंने टीवी अभिनेत्री Heena Khan के Cancer treatment को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस पर अंकित लोखंडे ने Heena Khan को Support करते हुए रोजलीन खान को चीप बोल दिया था.

Ankita Lokhande

रोजलीन ने किया अंकिता पर‌ हमला

रोजलिन ने पहले Ankita Lokhande के बारे में लिखा था, “एक औरत जो अपने एक्स की मौत का इस्तेमाल बिग बॉस के लिए कर सकती है, मुझे सस्तेपन का उपदेश दे रही है. कोई हैरानी नहीं… आ गई सस्ती पब्लिसिटी लेने!!”

रोजलीन ने कहा-“दोस्तों, मैंने कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया गया था कि कैसे ये टीवी एक्ट्रेसेस अपने फैन पेजों का इस्तेमाल करके मेरे वीडियो को फिर से शेयर कर रही हैं, मुझे परेशान कर रही हैं और ट्रोल कर रही हैं, और अंकिता लोखंडे सार्वजनिक रूप से आगे आकर मेरे कैरेक्टर पर हमला कर रही हैं. हिना का कैंसर तो कैंसर है… मेरा कैंसर सिर्फ टाइम पास के लिए है?? मैं एक महिला को एक्सपोज़ कर रही थी दूसरी मुफ्त में आ गई, लेकिन चलो उसे अनदेखा करें… बस अनदेखा करें. अब, वह मुझे कैंसर पर लेक्चर देने जा रही है, जब उसे खुद अपनी शादी को बनाए रखने के लिए सलाह की जरूरत है.”

Ankita Lokhande

रोजलीन हुई वकील के साथ अंधेरी में स्पोट

18 फरवरी को Rozlyn Khan को उनकी वकील के साथ अंधेरी में देखा गया. हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें रोजलिन अपने वकील के साथ खड़ी हैं वह कहती हैं कि Ankita Lokhande के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. रोजलिन के बाद उनके वकील कहते हैं कि रोजलिन कैंसर सर्वाइवर हैं और अभी तक रोजलिन ने उन लोगों की पोल खोलने की कोशिश की थी जो कैंसर के नाम पर पब्लिसिटी बटोर रहे थे. यह उन चीजों को गलत तरीके से दिखा रहे थे, लेकिन अंकिता ने रोजलिन का नाम लेकर उन्हे Cheap कहा.तो उनका कोई अधिकार नहीं है कि वह थर्ड पार्टी होकर किसी के बीच में आएं और वह रोजलिन खानl को चीप कह रही हैं यह शब्द अभद्र है यह हमने कोर्ट में भी यह बात बताई है.रोजलिन के वकील वह स्क्रीन शॉर्ट भी दिखाते हैं जिसमें अंकिता ने रोजलिन को “चीप” कहा था.

ये भी पढ़ें :Bigg Boss: अंकिता के सास पर भड़कीं अंकिता,कहा- ” बहू की इज्जत करो”

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.