Yuva Press

राखी सावंत ने अनुष्का शर्मा को VIRAT KOHLI की लकी चार्म बताया, हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी पर कसा तंज

राखी सावंत ने अनुष्का शर्मा को VIRAT KOHLI की लकी चार्म बताया, हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी पर कसा तंज

राखी सावंत ने भारत की जीत पर अनुष्का शर्मा को Virat Kohli की लकी चार्म बताया और हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी पर तंज कसा। जानें पूरी खबर।

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी के चलते टीम इंडिया ने यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन उनके बयान में हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी को लेकर एक तंज भी शामिल था।

राखी सावंत ने हार्दिक पांड्या पर साधा निशाना

image 271

राखी सावंत, जो 23 फरवरी 2025 को हुए भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद पाकिस्तानी अभिनेता और बिजनेसमैन डोडी खान के साथ ले रही थीं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में राखी भारत की जीत पर बेहद खुश नजर आईं और डोडी को चिढ़ाते हुए बोलीं, “तो गाइज, बधाई हो! इंडिया जीत चुकी है। डोडी खान, क्या हुआ आपकी शक्ल उतर गई? कोहली ने दौड़ाया आपको!”

इस पर डोडी खान ने भारत की टीम की तारीफ करते हुए विराट कोहली को ‘क्रिकेट का भगवान’ बताया। उन्होंने कहा, “जब कोई अच्छा खेलता है तो उसकी तारीफ करनी चाहिए। भारत ने शानदार खेला है। सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली जी, आपको सलाम!”

अनुष्का शर्मा को बताया विराट की लकी चार्म

image 268

इस वीडियो में राखी सावंत ने अनुष्का शर्मा को विराट कोहली की लकी चार्म बताते हुए कहा, “कोहली, तुम कमाल के थे! अनुष्का, तुम विराट के लिए लकी चार्म हो। खुदा करे कि तुम दोनों की जोड़ी हमेशा बनी रहे।”

लेकिन राखी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने हार्दिक पांड्या की खेल शैली पर तंज कसते हुए कहा, “पांड्या, तुम क्या कर रहे थे? तुम्हारी लकी चार्म तुम्हारे साथ थी, फिर भी ये क्या खेल रहे हो? सुधर जाओ!”

हार्दिक और नताशा का तलाक

image 270


हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में शादी के चार साल बाद अपने तलाक की घोषणा की थी। दोनों के बेटे अगस्त्य की कस्टडी को लेकर वे सह-अभिभावक (co-parenting) की भूमिका निभा रहे हैं।

तलाक की घोषणा करते हुए हार्दिक और नताशा ने एक साझा बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा, “चार साल तक साथ रहने के बाद, हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अब हमें लगता है कि यह दोनों के लिए सही निर्णय है। हमारा बेटा अगस्त्य हमारी प्राथमिकता रहेगा और हम उसकी परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।”

गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने 31 मई 2020 को शादी की थी और जुलाई 2020 में उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य का स्वागत किया था।

Visit Home Page https://yuvapress.com/