Yuva Press

Arbaaz Khan ने लिया शादी के बाद Malaika Arora से पंगा, कर दिया यह कांड

89db44537733c6f909a225e0f761cfdc6fa8d6eedac6b2b293b303c31b6371a9.0

फिल्ममेकर अरबाज खान (Arbaaz Khan) इन दिनों अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। अरबाज खान और शौरा खान की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इसी बीच खबर आई है कि अरबाज खान ने अपनी पूर्व पत्नी मलायका अरोड़ा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

अरबाज खान और मलायका के रिश्ते में आई कड़वाहट

5a2b6a5bfaae0e827ec4fcc6d3318901720cbec232a17cd5017aa553572edf0b.0

अरबाज खान इन दिनों अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। नए साल से एक दिन पहले दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अरबाज और शौरा एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, इसी बीच खबर आई है कि अरबाज खान ने शादी के बाद अपनी एक्स वाइफ मलाइका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे लोगों के बीच हंगामा मचा हुआ है। अरबाज का मलायका को अनफॉलो करना कई सवाल खड़े कर रहा है।

मलायका अभी भी कर रही है अरबाज को फॉलो

adab3ac986159f12ee28df3644b0c5623dbaa65b1a53f077fd444cae5bb3c08c.0

जहां अरबाज खान ने मलायका को अनफॉलो कर दिया है, वहीं मलायका अरोड़ा अभी भी अरबाज को फॉलो कर रही हैं। अरबाज द्वारा मलाइका को अनफॉलो करने की खबर सामने आते ही यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं कोई कहता है कि शादी के बाद अरबाज खान में एटीट्यूड आ गया है। वहीं कुछ का कहना है कि शौरा खान से शादी के बाद अरबाज और मलायका के बीच कड़वाहट आ गई है। हालांकि अरबाज ने मलायका को अनफॉलो क्यों किया है इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।