Yuva Press

Arm Fat: मोटे बाजुओं के वज़ह से शर्मिंदगी का करना पड़ता है सामना? जरूर ट्राई करें ये एक्सरसाइज

Arm Fat

Arm Fat: अगर आपको भी मोटे बाजुओं के वज़ह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है तो अब ऐसा नहीं होगा. अक्सर लोग शरीर का फैट तो कम कर लेते हैं लेकिन Arm Fat को कम करना भूल जाते हैं. ऐसे में कई बार बाजुओं के मोटापे के चलते हमें कई बार शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर आपके भी बाजुओं में फैट जमा हो गया है तो आज हम आपके लिए ऐसी एक्साइज लेकर आएं है जिसे अगर आप 10-15 मिनट भी करते हैं तो आपका आपको Arm Fat से बहुत जल्द छूटकारा मिल जाएगा –

Arm Fat

Arm Fat को दूर करेगा ये एक्सरसाइज

Arm Fat के चलते कई लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.ऐसे में आपके लिए हम ऐसी एक्साइज लेकर आएं है जो हमारे बाजुओं के जमा फैट से जल्द ही छूटकारा दिला सकता है.

Arm Fat

पहली एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज करने के लिए आपको सबसे पहले पेट के साइड लेट जाना है. फिर हथेली और पंजों के दम पर वेट को कर लेना है. अब हथेली को ज़ोर देते हुए आपको शरीर का वेट ऊपर लाना है.ऐसे में आपको अपने पेट को जमीन पर नहीं छूने देना है. आपको इस पोजीशन में कुछ देर होल्ड करके रखना है.इससे आपका शरीर स्ट्रेच हो जाएगा और आपको Arm Fat से निजात दिलाने में सहायक साबित होगा.

Arm Fat

दूसरी एक्सरसाइज

दूसरी एक्सरसाइज जो हमारे Arm Fat को कम सकती है वह है कैंची एक्सरसाइज.इस एक्साइज को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाना है. फिर आपको हाथों को चेस्ट की ऊंचाई पर ले जाना है और सामने के साइड फैला लेना है. यह दिखने में आपको कैंची के जैसे नज़र आएगा.

Arm Fat

आगे आपको दोनो हाथों को ओवरलैप करना है , इससे हमारे हाथ खूली हुई कैंची की तरह नज़र आएंगे. फिर आपको हाथों को सामने से ले आना है. इस एक्सरसाइज को आपको 15-20 मिनट तक रिपीट करना है. इससे आपकी बाजुओं की चर्बी आसानी से कम हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:Aaloo Kalonji: घर पर झटपट तैयार करें आलू की कलौंजी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.