Yuva Press

Audi Cars: ऑडी ने कारों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान, 1 जून से लागू होंगी नई कीमतें

Audi A8 1160x653 1


Audi Cars Price Hike: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी (Audi) ने अपनी कारों के अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यानी इसकी कारों की एक्स-शोरूम कीमत 80,000 रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। इसका मुख्य कारण इनपुट और परिवहन लागत में वृद्धि है। कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 जून 2024 से प्रभावी होगी।

जून की इस तारिक से महंगी होगी ऑडी

1000027185

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “बढ़ती इनपुट लागत हमें कीमतों में 2% की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर रही है और यह वृद्धि 1 जून 2024 से प्रभावी होगी। इस मूल्य सुधार के पीछे का लक्ष्य ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों के लिए सतत प्रगति सुनिश्चित करना है। हमने हमेशा अपने ग्राहकों पर बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने की कोशिश की है।”

किन गाडियों की बढ़ेगी कीमत

1000027186

ऑडी इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 7027 यूनिट्स बेची हैं, जिससे बिक्री में कुल 33% की ग्रोथ हासिल हुई है। इसके प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ में भी वित्त वर्ष 2023-24 में 50% की ग्रोथ देखने को मिली है। गौरतलब है कि ऑडी इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑडी A4, ऑडी A6, ऑडी A8L, ऑडी Q3, ऑडी Q3 स्पोर्टबैक, ऑडी Q5, ऑडी Q7, ऑडी Q8, ऑडी S5 स्पोर्टबैक, ऑडी RS5 स्पोर्टबैक, ऑडी RS Q8, ऑडी Q8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 55 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, ऑडी Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल शामिल हैं।