Yuva Press

Banana shake: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं बनाना शेख, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

Banana shake

Banana shake: दिन की शुरुआत अगर आप हेल्दी एनर्जी ड्रिंक के साथ करते हैं तो आपका दिनभर तरो-ताजा रहता है.Banana shake केला, ड्राई फ्रूट्स और दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.इस रेसिपी को बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Banana shake

आवश्यक सामग्री (Banana shake)

4 केला
2 चम्मच चीनी
5 काजू
5 बादाम
1 चम्मच शहद
1 चम्मच टूटी फूटी
2 कप कच्चा दूध
1 चम्मच पिस्ता कतरन
5 आइस क्यूब्स

Banana shake

बनाने की विधि

बनाना शेक बनाने के लिए सबसे पहले केला को छीलकर उसे छोटा-छोटा काट लीजिए.

अब मिक्सी में कटे हुए केले को डाल लीजिए फिर 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार चीनी डालकर जार लगा दें और सामग्री को ग्राइंड कर लें.

Banana shake

फिर एक बार ग्राइंड करने के बाद मिक्सर में ठंडा दूध और इलायची पाउडर डालकर लगभग 4 मिनट तक मिक्सी को चलाएं.

बस हो गया Banana shake तैयार इस एक गिलास में डाल लीजिए और काजू और बादाम को बारीक काटकर शेक में डालें और ऊपर से पिस्ता कतरन और टूटी फ्रूटी से सजाएं. बस हो Banana shake तैयार.

ये भी पढ़ें:Cold coffee Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से मिनटों में बनाएं कोल्ड कॉफी, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.