Yuva Press

Bank खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर भी नहीं लगेगा कोई चार्ज,RBI ने दिया बैंको को निर्देश

Bank news

Bank खाते मे एक निश्चित धनराशि सभी खाताधारकों को बना के रखना पड़ता है. निश्चित धनराशि न रखने पर बैंक द्वारा मीनिमम बैलेंस (Minimum Balance) चार्ज आपके खाते से काट लिया जाता है.

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगाए जा रहे जुर्माना पर अब खाताधारक को राहत देने वाली बात कहा है.आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक ने बैंको से कहा है कि वैसे अकाउंट जो इंएक्टिव हैं(ऐसे खाते जिनमे दो साल से ज्यादा समय से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है) उनपर न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने पर जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है.

छात्रवृत्ति राशि और DBT खाते को नहीं कर सकते निष्क्रिय

भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंको को यह निर्देश देते हुए कहा है कि छात्रवृत्ति राशि और डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर वाले खाते को बैंक निष्क्रिय नहीं कर सकता है भले ही इन खातों से दो वर्ष से ज्यादा समय से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है.

अमूमन DBT पाने वाले ग्राहक बैंको का चककर नहीं लगा पाते है कोई विशेष आवश्यक कार्य होने पर ही बैंक जाते है ऐसे मे अगर उनके खाते को निष्क्रिय के श्रेणी मे वर्गीकृत कर दिया जायेगा तो समस्या ज्यादा होगी शायद इसीलिए केंद्रीय बैंक ने यह फैसला ग्राहकों के हित मे लिया है.

Bank news

निष्क्रिय खातों के बारे मे बैंक को देनी होगी सुचना

आरबीआई के इस नए नियम से कई फायदे होंगे.दरअसल आरबीआई के इस कदम से बैंको मे जमा लावारिस राशि कम हो जायेगी.बैंको को दिया गया निर्देश निष्क्रिय खातों पर आरबीआई के नए सर्कुलर का एक हिस्सा है.

rbi3

नए नियम के तहत निष्क्रिय खातों कि सुचना बैंक को ग्राहकों को लेट, ईमेल या एसएमएस के जरिए देना होगा.टाइम्स ऑफ़ इंडिया के ख़बर मे मुताबिक यह नया नियम 1 अप्रैल से लागू है.

Bank news

निष्क्रिय खाते को सक्रिय कराने का नहीं लगता कोई चार्ज

निष्क्रिय खाता आसानी से चालू हो जाता है जिसका कोई भी पेनाल्टी चार्ज नहीं लगता है. आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार निष्क्रिय खाते में से कोई चार्ज नहीं लिया जाता साथ में अगर आप न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) भी नहीं रखते तो भी कोई पेनाल्टी नहीं लिया जाता है.

यह भी पढ़ें-RBI ने लगाया इन 5 Bank पर जुर्माना,नियम तोड़ने के कारण हुई कार्यवाई

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.