Bank news:महिलाओं के उत्थान के लिए रोजाना कुछ न कुछ नई स्कीम ईजाद की जाती है. सरकार,समाज सेवक,बड़े बिज़नेस मैन कॉर्पोरेट सेक्टर इत्यादि जगह यह प्रयास किया जाता हैं कि महिलाओं के लिए अलग सुविधाएं प्रदान की जाये जिससे उनका उत्थान सो सके इसी कड़ी में बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) ने महिलाओं के उत्थान के लिए एक नई स्कीम की शुरुआत की हैं जिसमे महिलाओं के लिए अनेको फायदे हैं.
क्या है Bank of India की नई स्कीम
बैंक ऑफ़ इंडिया ने नारी शक्ति अकाउंट खास महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया है. यह एक प्रकार का सेविंग अकाउंट है.ये अकाउंट 18 या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए है.इस अकाउंट से महिलाओं कों एक करोड़ तक का दुर्घटना बीमा, लोन मिलने में रियायत,सस्ते ब्याज दर पर लोन,हेल्थ इन्सुरेंस, लाकर फैसिलिटी,फ्री क्रेडिट कार्ड जैसी तमाम सुविधाएं प्रदान की जायेगी. इस अकाउंट से नौकरी पेशा महिलाओं कों ज्यादा फायदा हो सकता है.खाता खुलवाने के बाद महिलाएं छोटी छोटी सेविंग कों इन्वेस्ट करके भी अच्छा रिटर्न हासिल कर सकती हैं.
एक्सीडेंटल कवर और हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India) में नारी शक्ति सेविंग अकाउंट खुलवाने पर महिलाओं कों एक करोड़ रूपये तक का पर्सनल दुर्घटना बीमा का कवर मिलता है. यह महिलाओं कों खुद कों सिक्योर करने में मदद करता है. एक्सीडेंटल कवर के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलता है. दरअसल इस अकाउंट में खाता खुलवाने से महिलाओं कों हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साथ वेलनेस प्रोडक्ट्स का नहीं लाभ मिलेगा.
लाकर फैसिलिटी और रिटेल लोन पर सस्ता ब्याज
इस सेविंग अकाउंट में लाकर की भी सुविधा मिलती है. गोल्ड और डायमंड सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर कों विशेष सुविधाओं के साथ साथ विशेष छुट भी मिलेगा.जिससे महिलाएं अपने कीमती सामान को सुरक्षित कर सके. लोकर फैसिलिटी के साथ महिलाओं कों रिटेल लोन पर कम ब्याज देना होगा जिससे वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और बोझ भी कम हो जायेगा
फ्री क्रेडिट कार्ड और पिओएस पर हाई यूज़ लिमिट
बैंक ऑफ़ इंडिया के इस सेविंग अकाउंट में खाताधारको कों पिओएस (POS) ट्रांजेक्शन पर 5 लाख रुपए तक हाई यूज़ लिमिट का लाभ मिलेगा जिससे महिलाए बड़ी से बड़ी खरीददारी आसानी से कर पायेगी. सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें फ्री क्रेडिट कार्ड का भी सुबिधा मिलेगा जिससे कैश न होने पर भी काम रुकने की गुंजाईश ना हो.
ये भी पढ़ें:RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना,देश का सबसे बड़ा निजी Bank भी रडार पर