Bank news: बैंको द्वारा ग्रोहकों कों आकर्षित करनें के लिए अलग अलग समय पर अलग अलग स्कीम लॉन्च की जाती है.कभी सस्ते व्याज दर पर लोन देना कभी व्याज दर में बदलाव करना. ऐसे ही नये साल के शुरुआत में फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) पर व्याज दर में कुछ बैंको में बदलाव किया है. अब अगर आप निवेश करना चाहते है तो बदले हुए व्याज दर कों अवश्य जान लें. व्याज दर में बदलाव करने में कुछ सरकारी तो कुछ प्राइवेट बैंक (Bank) भी शामिल है.
व्याज दर में बदलाव करने वाले Bank
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State bank of India), बैंक ऑफ़ बड़ौद (Bank of Baroda), यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union bank of India), कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra),बैंक ऑफ़ इंडिया( Bank of India),फेडरल बैंक( Federal bank) ,डिसीबी (DCB) इत्यादि बैंक शामिल है.आरबीआई (Reserve bank of India) नें अपनी एमपीसी मीटिंग में लगातार पांचवी बार नितिगत दर रेपो रेट कों 6.5 प्रतिशत बरकरार रखा है.
Union bank of India नें कितना बदलाव किया
यूनियन बैंक नें भी व्याज में बदलाव किया है आपको बता दें कि दो करोड़ से कम राशि के फिक्स्ड डिपाजिट पर यूनियन बैंक नें 0.25 फिसदी व्याज दर बढ़ाया है. दस साल में मेच्योर होने वाली FD पर 3 फिसदी से 7.25 तक व्याज दर बढ़ाने का ऑफर है. सात दिन में मेच्योर होने वाली FD पर भी व्याज यही ऑफर है. यह ऑफर 27 दिसंबर से लागू है.
State Bank of India की नई व्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक सरकारी बैंक है. इस बैंक नें भी अपने व्याज दर में बदलाव किया है.ख़बर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सात दिन से 10 साल में मेच्योर होने वाली FD पर 3.5 से 7 प्रतिशत तक की दर प्रदान करता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.25 फिसदी अधिक व्याज दर का ऑफर है.
DCB Bank की नई व्याज दर
डिसीबी बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. FD के व्याज दर में यह बैंक नें भी बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक डिसिबी बैंक नें नार्मल कस्टमर के लिए 8 फिसदी वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.60 फिसदी व्याज दर की पेशकश की है. यह बैंक 3.75 से 8 फिसदी तक व्याज दर सामान्य ग्राहकों के लिए वहीं 4.25 से 8.60 तक व्याज दर वरिष्ठ नागरिकों कों देने की बात कहीं है.
कोटक महिंद्रा bank की बदली हुई व्याज दर
कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्रक बैंक है. इस बैंक नें भी व्याज दर में बदलाव किया है.कोटक बैंक नें तीन से पांच साल तक मेच्योर वाली FD पर व्याज दर बढ़ा दिया है.यह बैंक सात दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली FD पर 2.75 से 7.25 तक ब्याज दर बढ़ाने की बात की है. वरिष्ठ जन के लिए 3.35 से 7.80 फिसदी तक व्याज दर है.