Yuva Press

Best Selling 7-Seater Car: मात्र 10 लाख में 26 Kmh माइलेज वाली ये 7 सीटर कार है सुपरहिट देखें फीचर्स

maruti suzuki ertiga 2022 1649317230

Best Selling 7-Seater Car: बड़ी फैमिली का मतलब है कार में ज्यादा बैठने की क्षमता की जरूरत। (Best Selling 7-Seater Car- Maruti Ertiga) अब अगर आपका बजट कम है और आप 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। बाजार में कई किफायती 7-सीटर कारें उपलब्ध हैं। इनमें से एक है मारुति सुजुकी अर्टिगा। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। अर्टिगा 7-सीटर लेआउट में आती है और एमपीवी सेगमेंट पर हावी है।

image maruti suzuki ertiga first look 165042608283245

दिसंबर 2023 में भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है। कुल 12,975 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 12,273 यूनिट्स से 6% ज्यादा है। इसके साथ ही यह दिसंबर 2023 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। बिक्री के मामले में टाटा नेक्सॉन, मारुति डिजायर और टाटा पंच ही इससे ऊपर हैं, जिनकी क्रमश: 15,284, 14,012 और 13,787 यूनिट्स बिकी हैं।

Maruti Ertiga की कीमत

IMG 20240129 155408

मारुति अर्टिगा कुल 4 वेरिएंट्स – LXI, VXI, ZXI और ZXI Plus में उपलब्ध है। इसके VXI और ZXI वेरिएंट में CNG विकल्प है। कीमत की बात करें तो अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

रंग विकल्प और बूट स्पेस

navbharat times 91375576

यह ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और स्प्लेंडिड सिल्वर में आता है। इसका बूट स्पेस 209 लीटर है। यदि आप तीसरी पंक्ति की सीटों को मोड़ते हैं तो यह बढ़कर 550 लीटर हो जाती है। ऐसे में आप ढेर सारा सामान भी ले जा सकते हैं।

इंजन की विशिष्टताएँ

Maruti Ertiga New

अर्टिगा माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।  यह सेटअप 103 PS/136.8 Nm जेनरेट करता है।  5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आने वाली इस कार का माइलेज भी अच्छा है। पेट्रोल पर यह 20.51 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 26.11 किमी तक का माइलेज देता है लेकिन यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। सीएनजी किट के साथ इंजन 88 पीएस और 121.5 एनएम जेनरेट करता है।

विशेषताएँ

image 1

फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स), क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, ऑटो एसी, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट। बहुत सारी विशेषताएं हैं।