Yuva Press

Bichhiya Design: एक बार जरूर ट्राई करें ये ट्रेडिंग बिछिया का डिजाइन, सभी पूछेंगे कहा से खरीदी

Bichhiya Design

Bichhiya Design: चांदी के पायल और बिछिया या के बिना सुहाग अlधूरा लगता है. बहुत सी महिलाएं सिंपल बिछिया का डिजाइन पहनना पसंद करती है वहीं बहुत सी भड़कीली ऐसे में आज के इस आर्टिकल में आपके साथ सुन्दर-सुन्दर ट्रेडिंग Bichhiya Design को शेयर करने जा रहे है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट देखते हैं इन बिछिया के डिजाइंस को-

Bichhiya Design

देखें ट्रेडिंग Bichhiya Design

Bichhiya Design

सिंगल बिछिया डिजाइन

अगर आप कुछ हटकर और बेहद खूबसूरत बिछिया डिजाइन (Bichhiya Design) को ट्राई करना चाहते हैं तो आप सिंगल बिछिया डिजाइन को ट्राई कर सकते है.

Bichhiya Design

इसको आप घूघरू वाली पायल के साथ पहन सकती है. इस बिछिया में एडजेस्ट करने के लिए हुक भी होता है जिससे आप आसानी से अपने साइज के अनुसार एडजस्ट कर सकती है.

Bichhiya Design

नग वाली बिछिया

आज कल नग वाली बिछिया डिजाइन बहुत चलन में है.आप इसे ट्रेडिंग पायल के साथ चुन सकती है.नग वाली बिछिया यकिन आपके पैर के लूक को उभार देती है और इससे आपका पैर और भी खूबसूरत लगता है.

Bichhiya Design

आप इस Bichhiya Design को पार्टी में पहन सकती है. सभी की निगाहें आपके पैरों पर ही रहने वाली है.

Bichhiya Design

फैंसी बिछिया

अगर आप हरयाणवी Oxidised pattern में पायल को पहन रही है तो आप इसे फैंसी बिछिया के साथ स्टाइल कर सकती है. आप चाहें तो इसे राउड शेप में पहन सकती है या फिर मयूर डिजाइन की बिछिया (Bichiya Design) के साथ इसे स्टाइल कर सकती है.

Bichhiya Design

ये भी पढ़ें:Payal Design: ऑफिस गोइंग वुमेन जरुर ट्राई करें ये पायल के डिजाइन, हल्के होने के साथ-साथ फैशनेबल भी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.