सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई ने ही करवाई थी। पुलिस ने कहा है कि लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई दोनों शूटर्स को फोन पर लगातार निर्देश दे रहा था। फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ही है।
वॉयस सैंपल हुए मैच

बता दें कि फायरिंग के बाद पकड़े गए दोनों हमलावरों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुलिस ने फोरेंसिक जांच कराई थी। वहीं मुंबई पुलिस ने सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से अनमोल के ऑडियो सैंपल लिए और आरोपियों के मोबाइल में मिले ऑडियो को फोरेंसिक लैब भेजा था। यह सैंपल मैच हो गया है।
14 अप्रैल को हुई थी सलमान के घर गोलीबारी

14 अप्रैल को सलमान के घर पर दो बाइक सवार हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायर किए थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।