2 हफ्ते हो चुके bigg boss को शुरू हुए और इस अभी तड़का पूरी तरह से लगा नहीं था कि bigg boss ने एक और अपना तुरुप का इक्का फेंकने को तैय्यार है। सूत्रों की माने तो इस हफ्ते सलमान खान वीकेंड का वार पर 2 नए लोग घर मे प्रवेश करने वाले है। इनके नाम है MANASWI मंगाई जो AJAY DEVGAN फिल्म एक्शन जैक्सन मे दिखाई दी थी और SAMARTH JUYEL,ISHA के रोमर बॉयफ्रेंड है। खेल और गरम होने वाला है इनके घर मे आने से। घर वालों मे अपनी बॉन्डिंग हमलोग बनते हुए देख रहे हैं,अब इनके आने से खेल और दिलचस्प बनेगा। खासकर ABHISHEK, ISHA,और SIDDARTH यह तीनों के नजरिए से खेल और डीप होगा और शायद हमे गहरे राज पता चल सकते है।
Soniya bansal होगी इस हफ्ते घर से बाहर!
जी हा हम आपको बता दे इस हफ्ते जो घर से बेघर होने जा रहा वो है soniya bansal,ये खबर एकदम पक्की और सच्ची है।तो सबसे पहेले घर से निकलने वाला खिलाड़ी बन गई हैं soniya bansal।6 लोग इस हफ्ते हुए थे घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट,कम वोट के कारण चलते उन्हें घर से बेघर होना पडेगा।2 हफ्ते के बाद कोई घर से बाहर जाने को हैं तैयार।और इसके साथ ही घर मे होगी दो और नए लोग को वाइल्ड कार्ड एंट्री। जो वो भी पक्की है इस हफ्ते।bigg boss का खेल कब क्या करवट लेता ये कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है।आने वाले दिन मे इससे zyda घमासान देखने को मिलेगा हमारे दर्शकों को पूरा मनोरंजन के साथ।


सलमान खान ने vikram और abhIshek को लगाई फटकार?
इस हफ्ते bigg boss के वीकेंड के वार मे सलमान खान अपने असली रंग मे देखे जाएगे क्युकी हफ्ते भर की सारे मसले को लेकर पूरे घर को फटकार लगाते देखने ख़ासकर ABHISHEK और vikram को। ABHISHEK के अग्रेसिव नेचर को लेकर सलमान उनको काफी करी खोती सुनते हुए देखा जा सकता है। और vikram को उन्होंने ये नसीहत देकर समझाया की उन्होंने जो ankita के ऊपर जो बयानबाजी की उसको लेकर वो काफी कहा देखे।ये तो अब आने वाले एपिसोड मे देखने को मिलेगा की ओर कौन कौन भाईजान के गुस्से से निपटना पडेगा। इसे हफ्ते अपनी कुर्सी की पेटी बांध ले क्युकी हफ्ते का अंत को अपने अंदाज मे और देखने को मिलेगी नयी नयी चीज।
