Yuva Press

BIGG BOSS मे इस हफ्ते आए तीनों खान भाई!

इस वीकेंड का वार मे bigg boss मे आने वाले है तीनों खान तिकड़ी यानी SALMAN KHAN,SOHAIL KHAN और ARBAAZ KHAN। ये तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी और फैन्स तीनों को देख कर एक साथ काफी खुश हो रहे।ये तो अभी नहीं पता कि किस टास्क के लिए किस वजह से तीनों को घर के अनादर बुलाया गया ये तो पता चलेगा एपिसोड के आने पर लेकिन ये भी एक कोई bigg boss का अलग खेल दिख रहा जो एकदम रहस्य बना हुआ है।

Screenshot 20231028 142042 Google

Bigg boss के घर मे samarth की एंट्री से हुई isha और abhISHEK परेशान?

नए वाइल्ड कार्ड एंट्री samarth के आने Isha के चेहरा रंग जो उड़ सा गया हो और bigg boss ने एक नयी चिंगारी मानो दोनों के बीच मे लगा दी हो।samarth के घर मे आने से हो isha और ABHISHEK मे अलग घमासान होगया और सबसे ज्यादा तो ABHISHEK जो रोये है वो तो शायद किसी ने सोचा भी ना होगा। samarth isha के करंट बॉयफ्रेंड है जैसा कि BIGG BOSS ने बताया उनके घर मे आते ही। और samarth ने भी isha से कहा कि क्या ये सच नहीं मैं बॉयफ्रेंड नहीं हू? जिस पर isha इस बात को ठुकराते हुए नगर आ रही है। लेकिन samarth इस बात का इंकार करते हुए देख रहे हैं और वही abhishek का तो मानो जैसे दिल क्या से कुछ खत्म से हो गया जो वो फूट फूट के रोते हुए देखे पूरा घर उनको संभालते हुए देखा जाता सकता है।ये तो आने वाले वक़्त मे देखेगी कि क्या in तीनों की कहानी कहाँ तक जाएगे,लेकिन bigg boss ने फुल इंटरटैनमेंट का फुल मसाला लगा दिया है दर्शकों के लिए।

Screenshot 20231028 143012 Google

टीवी हो या डिजिटल bigg boss ने टॉप किया trp रेटिंग में!

2 हफ्ते गुजर चुके है BIGG BOSS को शुरू हुए और मानो trp तो टीवी पर एकदम हवा को छूती हुई दिख रही है इस सीजन की,जो मेकर के लिए खुश खबरी की सबसे बड़ा वजह है। monday-friday इसकी रेटिंग एकदम सालिड है 1.9 की जो एकदम शानदार बताया जा रहा हैं और वीकेंड के वार में जब salman khan आते तब तो ये एकदम आसमान को छूती हुई जाती जो है 2.9 की। और डिजिटल यानी जियो पर इसका पॉइंट रेटिंग होती है 46.0 जिसे ब्लॉक बस्टर बटाया जा रहा है ये तो अभी शुरुआत है और रंग पूरी तरह से BIGG BOSS के सभी ऊपर चलता हुआ हो रहा है। इस शो की लोक प्रियता हमेशा से रही और हमेशा बड़ती हुई देखी है।

Screenshot 20231028 143859 Google