Yuva Press

Bigg Boss 17: इस सदस्य पर भड़के सलमान खान,कहा जाना है घर जाओ…..

Bigg boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17 वां सीज़न आए दिन सुर्खियों में रहता है. जहां शो में एक तरफ लड़ाई- झगड़े होते रहते हैं, वही एक तरफ कंटेस्टेंट के प्यार भी चर्चा का विषय बना रहता है. इसके साथ ही शो के होस्ट सलमान खान भी वीकेंड के वार पर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए दिखाई पड़ते हैं. इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान इस सदस्य पर गुस्सा करते हुए दिखाई पड़ते हैं और उन्हें घर से बेघर होने के लिए भी कह देते हैं.

Bigg boss 17

इस सदस्य पर भड़के सलमान खान

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान वीकेंड के वार पर सदस्यों की क्लास लगाते हुए दिखाई पड़ते हैं.आगे सलमान खान कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए खानजादी की क्लास लगा देते हैं. खानजादी कहती है कि वह अपने फिजिकल हेल्थ के बारे में कुछ भी नहीं सुन सकती हैं.इसके जवाब में सलमान खान ने कहा – “फिजिकल हेल्थ के बारे में सिर्फ तुमने बातें की है.” इस पर खानजादी कहती हैं कि उन्हें घर जाना है. सलमान खान पूछते हैं कि “घर जाना है”. खानजादी कहती है कि हां उन्हें घर जाना है. सलमान खान इस पर कहते हैं “जाओ घर”. इसके बाद खानजादी फूट-फूट कर रोने लगती हैं.

सलमान खान के लगाई कंटेस्टेंट को फटकार (Bigg Boss 17)

वीकेंड के वार के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान सदस्यों की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाएं पड़े. वह घर वालों से पूछते हैं बताओ इस घर में सब किसकी कठपुतली है यानी घर‌ में सबसे ज्यादा किसका चलता है. जवाब में सभी विक्की का नाम लेते हैं.

Bigg Boss 17

इसके बाद सलमान खान विक्की को बधाई देते है कि मुबारक हो. सलमान खान कहते हैं तुम्हें जो अंकिता के पति होने का टैग हटाना था अब वो‌ हट चुका है. अब तुम्हें घर पर सब मास्टरमाइंड के नाम से पहचानेंगे. आगे सलमान कहते हैं कि तुम सभी सदस्यों को अपने इशारों पर नचा रहे हो. आगे एक्टर मुनव्वर फारुकी को भी कहते हैं तुम अपने रिश्तों पर टिके रहने वाले इंसान हो, लेकिन तुम भी विक्की के साथ मिलकर गेम खेल रहे हो.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में मचा कोहराम,राशन टास्क में मन्नारा चोपड़ा की लगी क्लास

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.