Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो आए दिन सुर्खियों में रहता है. हाल ही में Bigg Boss 17 मुनव्वर फारूकी को लेकर चर्चा में बना था,जब उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आएशा खान ने घर में एंट्री ली थी. लेकिन अब घर में दोनों के ही तेवर बदले लग रहे हैं. एक दूसरे से झगड़ा और दुश्मनी करने के बजाय दोनों ही रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.

बता दें की इस सीज़न के पहले सदस्य जो कैप्टन बनें थे वह मुनव्वर फारूकी ही थी,तो वहीं दूसरी कैप्टेंसी में घर में बहुत हंगामा हुआ.तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ खास और मुनव्वर फारूकी के बाद कौन बना घर का दूसरा कैप्टन –
Bigg Boss ने किया कैप्टेंसी टास्क का ऐलान
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस कैप्टेंसी टास्क अनाउंस कैप्टेंसी टास्क करते हैं और बताते हैं कि इस टास्क में मुनव्वर फारूकी को दोबारा कैप्टन बनने का मौका नहीं मिलेगा.टास्क में सेब का बाग है, जिसके मालिक मुनव्वर फारूकी हैं. बिग बॉस कहते हैं कि मुनव्वर की एक कमजोरी भी है कि “चिकनी चमेली” गाना उनकी कमजोरी है. जब भी ये गाना बजता है तो मुनव्वर का ध्यान भटक जाता है और वो नाचने लगते हैं.

बता दें कि जब मुनव्वर फारूकी नाचेंगे तो दोनों टीम के दो-दो सदस्य इसका फायदा उठाकर सेब चुराकर अपने-अपने वर्क स्टेशन ले जाएंगे और बॉक्सेस भी बनाएंगे.बिग बॉस पूरा टास्क घरवालों को समझाते हैं और कहते हैं कि दोनों टीम का एक-एक क्वालिटी चेक मैनेजर भी होगा. और इस टास्क का जो विनर होगा, वो मोहल्ले का अगला कैप्टन बनेगा. दो टीमें बनाई जाती हैं. टीम A की क्वालिटी चेक मैनेजर ऐश्वर्या को बनाया जाता है और टीम B की मैनेजर अंकिता होती हैं.
कैप्टेंसी टास्क में अंकिता करती है बेईमानी
टास्क शुरू हो जाता है. लेकिन जब क्वालिटी चेक की बारी आती है, तो हंगामा हो जाता है. समर्थ, ईशा और अभिषेक के बीच लड़ाई हो जाती है. उधर, अंकिता लोखंडे बेईमानी करती हैं, जिस पर बखेड़ा और बढ़ जाता है. Bigg Boss आगे फिर अनाउंस करते हैं कि कैप्टेंसी का टास्क पूरा हो चुका है. वह मुनव्वर से फैसला पूछते हैं. वह बताते हैं कि टीम B के पास सेब के अप्रूव्ड बॉक्स ज्यादा हैं.
Bigg Boss अनाउंस करते हैं कि टीम B कैप्टेंसी टास्क की विजेता बनती है. बिग बॉस फर टीम-B से कहते हैं कि वो आपसी सहमति से किसी एक सदस्य का नाम कैप्टन के लिए चुनें.इसके बाद Bigg Boss 17 के लेटेस्ट अपडेट में देखा जा सकता है कि ईशा मालवीय घर की नई कैप्टन बन चुकी है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss: शो के बाद क्या विक्की और अंकिता लेंगे तलाक? दोनों के बीच फिर हुई तू-तू मैं-मैं