Yuva Press

Bigg Boss 17: मन्नारा से परेशान हुई अंकिता, सुशांत को याद कर कहा.. Possesive थी

Bigg boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 आए दिन सुर्खियों में रहता और कंटेस्टेंट के मौज मस्ती और धमाल से चर्चा का विषय बना हुआ है.हाल ही में बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच तकरार देखने को मिला. वहीं हाल ही के एपिसोड में एक बार फिर अंकिता लोखंडे अपने पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल हो गई.

मन्नारा और अंकिता के बीच हुई तकरार (Bigg Boss 17)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच तकरार देखने को मिला.शो के शुरुआत में दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी.हाल कि दोबारा दोनों ने अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

Bigg Boss 17

दरअसल,गार्डन एरिया में कुछ घरवालें बैठकर बात कर रहे होते हैं, जिनमें अंकिता और मन्नारा भी होती हैं. तो मन्नारा अंकिता से कहती हैं आप मन मन में जो कर रही हैं वो मत करिए. यहां से जाइए. फिर अंकिता वहां से उठकर चली जाती हैं.

अंकिता सना से कहती हैं- “मैं इस लड़की से थक गई हूं. मुझे तकलीफ होने लगी है. मैं ऐसे लोगों के साथ रह नहीं सकती. इतनी गंदी सोच नहीं है मेरी और मैं सच में ऐसी नहीं हूं. इसके बाद अंकिता विक्की के पास जाकर फूट-फूट कर रोती हैं. वो बोलती हैं- ये मुझे निर्दयी लगती हैं. कुछ कर, मुझे घर जाना है.”

एक्स बॉयफ्रेंड को याद कर इमोशनल हुई अंकिता (Bigg Boss 17)

शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पूर्व प्रेमी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हो गई.बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अंकिता ने कहा, “मैं तो वहां टॉप 5 में आकर भी बिलकुल फोकस्ड नहीं थी.

मैं तो चली जाती थी कहीं. मैं तो चली जाती थी सुशांत के साथ घूमने. वो टॉप 2 में था. मैंने कहा तू हार जा ना. तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी. उसका पहला 30 मिल गया तो मुझे बहुत प्रॉब्लम हो गई. मैंने कहा- ये कैसे हो गया तेरे साथ”. दरअसल, अंकिता तब की बात बता रही होती हैं, जब उन्होंने झलक दिखला जा में सुशांत के साथ भाग लिया था.

बता दें कि अंकिता लोखंडे ये बात ईशा से कर रही होती हैं. ईशा पूछती हैं कि उनकी पार्टनर कौन थीं. जिस पर अंकिता कहती हैं, “अच्छी थी. बहुत अच्छी डांसर थी. उसकी गोद में चढ़ गई वो. मैं बहुत पजेसिव टाइप की लड़की हूं. अब मैं थोड़ा ठीक हो गई हूं. अब नार्मल हो गई हूं. वरना मैं बहुत वैसी टाइप हूं. मुझे पता है मैंने उसको इतना गुस्सा किया. पहले मैं छोटी-छोटी चीजों पर बहुत गुस्सा होती थी. पर अब नहीं होती.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बल का प्रयोग करने से घर से बेघर हुए तहलका ने तोड़ी चुप्पी, अभिषेक को‌ कहा ओवर…

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.