Yuva Press

Bigg Boss 17: कैप्टन बनते ही अंकिता ने लगाया मास्टरस्ट्रोक, अभिषेक के बाद इस सदस्य से लिया बदला

Bigg Boss

Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 17 शो जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है , वैसे – वैसे बेहद ही दिलचस्प और मसाले होता जा रहा है.शो के हाल‌ ही एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ है. जिसमें घरवालें एक दूसरे से झगड़ते नज़र आए, और आखिर में सब को पीछे छोड़कर अंकिता लोखंडे घर की नई कैप्टन बन जाती है.वही कैप्टन बनते ही अंकिता लोखंडे ने अपना मास्टरस्ट्रोक लगा दिया है. तो‌ चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास-

Bigg Boss

शो में हुआ मीड-वीक एविक्शन

Bigg Boss 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही धमाकेदार रहा. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टन बनी अंकिता लोखंडे ने‌ मास्टर माइंड लगाया है. लाइवफीड में देखने को मिला फिजिकल होने की सजा अभिषेक कुमार को मिला. एक तरफ जहां अभिषेक कुमार को मीड वीक एविक्शन से घर से बेघर कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ मन्नारा चोपड़ा को भी सजा सुनाई है.

Bigg Boss

अभिषेक के बाद अंकिता ने लिया मन्नारा से बदला

“बर्बादी के रेजोल्यूशन ” टास्क में सब ने अपने -अपने रेजोल्यूशन बताएं फिर Bigg Boss ने अनुराग डोभाल और अभिषेक को गुलाम बनने की सजा सुनाई. हालांकि ,इसी बीच अनुराग डोभाल की जगह किसी और का‌ नाम लेने का हक दिया. अंकिता लोखंडे ने यह निर्णय लिया कि वो मन्नारा चोपड़ा और आएशा खान को अपना गुलाम बनाएंगी.

Bigg Boss

अंकिता विक्की की हुई बहस (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक दूसरे से लड़ते नज़र आ रहे हैं क्योंकि वह मन्नारा के साथ टाइम बिता रहे थे. विक्की मन्नारा से पूछते हैं कि तुमने रात को खाना क्यों नहीं खाया था और दुखी लग रही थी. अंकिता ये दूर से खड़े होकर देखती रहती हैं और उसके बाद गुस्से में कमरे से बाहर चली जाती हैं.

आगे अंकिता लोखंडे के बाहर जाते ही विक्की अपना नाश्ते का बाउल लेकर उनके पीछे जाते हैं. अंकिता विक्की के पास एक टेबिल पर बैठ जाती हैं और कहती हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है कि वह मन्नारा के साथ बैठें. हालांकि विक्की कहते हैं कि उन्हें मन्नारा से दिक्कत है.

विक्की कहते हैं- तू अपना दिनभर मुन्ना के साथ बैठकर खाना खाती है, चाय पीती है. मैं तेरे को कुछ बोलता हूं. अंकिता इसके जवाब में कहती हैं- मैं पूरे दिन उसके साथ नहीं बैठती हूं. अंकिता विक्की से कहती हैं कि तू ज्यादातर मन्नारा के साथ ही रहता है. वह इसके जवाब में कहते हैं- हां तो जाउंगा, क्या गलत है उसमें.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: मिड वीक एविक्शन का लगा तड़का, कैप्टन अंकिता ने इस सदस्य को किया एलिमिनेट

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.