Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहत मसालेदार रहा. जहां शो में अनुराग डोभाल यानी बाबू भैया लगातार बिग बॉस पर बारिश होने का इल्जाम लगाते रहते हैं. वहीं इसी पर भड़के बिग बॉस अनुराग को बुरी तरह से लताड़ देते हैं. इससे नाराज़ होकर बाबू भैया शो को छोड़कर जाने की जिद करने लगते हैं.
Bigg boss पर बाबू भईया ने लगाया बायस्ड होने का आरोप
बिग बॉस के घर में जब भी नॉमिनेशन टास्क होता है, तब तब घर में बवाल देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही हुआ शो के लेटेस्ट एपिसोड में दरअसल, शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होनी थी, इससे पहले अनुराग डोभाल ने बवाल कर दिया.दूसरी तरफ नील भट्ट-विक्की जैन, अंकिता-ईशा और नील-ऐश्वर्या का झगड़ा हो गया. बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर में अंकिता और विक्की जैन की मम्मी आई थीं. दोनों ने उन्हें खूब समझाया. उधर मन्नारा चोपड़ा और अंकिता की गंदी लड़ाई हो गई. अंकिता रोने भी लगी थीं.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई साड़ी देखने को मिले. इससे बड़ा बवाल तब जब बिग बॉस ने अनुराग को बुरी तरह से लताड़ा. दरअसल, अनुराग बिग बॉस पर बायस्ड होने का इल्जाम और कहते हैं औरों को ट्रॉफी लेकर उन्हें घर भेज देना चाहिए. इसपर बिग बॉस भड़क जाते हैं और उन्हें बुरी तरह से लताड़ देते हैं.
Bigg Boss ने कहा डंके के चोट पर बायस्ड हूं (Bigg Boss 17)
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस सभी घरवालों को चौक में बुलाते हैं. इसके बाद बिग बॉस अनुराग डोभाल से बात करते हैं.पूछते हैं कि क्या मुर्गे ने उन्हें कोई तकलीफ नहीं दी.बिग बॉस ने फिर सभी घरवालों की क्लास लगाई कि कैसे वो सभी पुरानी-पुरानी बातें कुरेदकर मुद्दा बना रहे हैं.फिर वो घरवालों से उन बातों के बारे में पूछते हैं, जो शुरू में उन्होंने बताई थीं. बिग बॉस फिर कहते हैं कि” मैंने कहा था कि मैं इस सीजन में बायस्ड रहूंगा. इस सीजन में डंके की चोट पर मेरे फेवरेट रहेंगे. मैं ऐसा ही हूं.” फिर बिग बॉस पूछते हैं कि क्या कभी यह खेल बिग बॉस वर्सेस मोहल्लेवालों का रहा? बिग बॉस ने फिर विक्की को भी जवाब दिया कि उनका फेवरेट सदस्य गेम के हिसाब से बनता है और बाहर की पॉपुलैरिटी से उन्हें चुल्लूभर फर्क नहीं पड़ता.

अनुराग डोभाल ने कहा भाड़ में जाए शो
बिग बॉस के बुरी तरह लताड़ने के बाद अनुराग डोभाल फिर से शुरू हो जाते हैं.वह कहते हैं कि भाड़ में गया शो.” मैं पैसे तो फिर भी कमा लूंगा, लेकिन वो लोग नहीं कमा पाऊंगा, जिनकी वजह से मैं हूं. वह फि बोलते हैं, बिग बॉस दरवाजा खोल दो. मैं मर्जी से जा रहा हूं. अब फाइनल है. भाड़ में गया ये शो. हो गया इस प्लेटफॉर्म पर.”