Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में आए दिन धमाल होता ही रहता है. बिग बॉस के हाल ही के एपिसोड में एक नया बम फूट गया. बीते एपिसोड में अनुराग डोभाल के आरोपों से भड़कर बिग बॉस ने उन्हें खूब लताड़ा, जिसके बाद से उन्होंने शो छोड़ने की जिद्द पकड़ ली. इसके बाद अनुराग डोभाल लगातार शो छोड़ने की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी बिग बॉस ने इस पर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. इसी बीच घर में नॉमिनेशन होने वाले हैं, जिसके बीच और बड़ा बवाल देखने को मिला.
Bigg Boss 17 को छोड़कर जाना चाहते हैं अनुराग डोभाल
Bigg Boss के लेटेस्ट एपिसोड में अनुराग डोभाल पर भड़के बिग बॉस ने उन्हें खूब लताड़ा. इससे नाराज़ होकर बाबू भईया ने शो को छोड़कर जाने का जिद्द करने लगते हैं.बिग बॉस अनुराग से पूछते हैं कि क्या उन्हें सच में एक्जिट चाहिए, हां या ना में जवाब दें.अनुराग हां बोलते हैं तो बिग बॉस कहते हैं कि अभी-अभी तो खेल शुरू हुआ था और हार मान ली. फिर बिग बॉस कहते हैं कि वह उनकी हर इच्छा पूरी नहीं कर सकते. लेकिन उनकी इच्छा उनकी टीम के साथ-साथ अपनी लीगल टीम तक पहुंचा देंगे. लेकिन इसमें तीन-चार दिन का वक्त लगेगा.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में बाबू भईया तीन-चार दिन में शो को छोड़कर चले जाएंगे.

अंकिता और नील की हुई गंदी लड़ाई
Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता लोखंडे और नील भट्ट एक दूसरे से झगड़ते हुए दिखाई पड़े.दरअसल,विक्की जैन नील भट्ट को नॉमिनेट करते हैं और कहते हैं कि काफी कोशिश के बावजूद उनका रिश्ता अच्छा नहीं हो पाया.इसीलिए उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं.

नील बदले में अंकिता को नॉमिनेट करते हैं और वज़ह बताते हैं. इसी पर नील और अंकिता के बीच झगड़ा हो जाता है.नील जो वजह बताते हैं, उससे अंकिता इत्तेफाक नहीं रखतीं और अपना पक्ष रखती है.नील भट्ट अंकिता को खोखली बताते हैं और कहते हैं कि उनकी खुद की कोई सोच नहीं होती. दोनों के बीच तगड़ी बहस होने लगती है.विक्की जैन बीच-बचाव के लिए आते हैं, तो नील का उनसे भी झगड़ा हो जाता है. तभी ऐश्वर्या शर्मा भी बीच में कूद पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 से बाहर आकर Orry ने किया खुलासा, बताया इस कंटेस्टेंट को अपना फेवरेट