Bigg Boss 17: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17 सीज़न आए दिन सुर्खियों में रहता है, फिर चाहे कंटेस्टेंट की फाइट हो या घर वालों की मौज मस्ती. इस बार बिग बॉसके लेटेस्ट एपिसोड में राशन को लेकर घर वालों के बीच बवाल देखने को मिला. राशन टास्क में सभी घर वाले मन्नारा चोपड़ा पर भड़कते दिखाई दिए. यहां तक मन्नारा के दोस्त मुनव्वर भी इस बार मन्नारा चोपड़ा के ऊपर खुब भड़कते हुए दिखाई पड़े.

मन्नारा चोपड़ा की घरवालों ने लगाई क्लास
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने सभी को राशन टास्क दिया. इस टास्क में सभी घर वालों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी. यह राशन टास्क दम और दिलवाले सदस्यों के बीच होता है. बचा हुआ खाना दिमाग वाले सदस्यों को मिलता. इस टास्क को समर्थ , ऐश्वर्या और नील भट्ट बेहद शानदार तरीके से करते हैं.लेकिन दिल के मकान की मन्नारा चोपड़ा अपने दोस्तों के लिए अधिक परेशान लग रही थीं और इसलिए उन्होंने अपने रूममेट समर्थ से दूसरों के लिए कुछ राशन छोड़ने के लिए कहा. यह बात बिग बॉस को पसंद नहीं आई और उन्होंने घर के सदस्यों को एक और सजा दे दी.
मन्नारा चोपड़ा पर भड़के घरवाले (Bigg Boss 17)
मन्नारा चोपड़ा के इस बात पर बिग बॉस हस्तक्षेप करते है और मन्नारा की उदारता की मजाक उड़ाते है. घोषणा करते हैं कि मन्नारा ने जो उदारता दिखाई है, उसी भावना के तहत, बचा हुआ सारा राशन दिमाग मकान के सदस्यों को दिया जाएगा.यह घोषणा ऐश्वर्या शर्मा और रिंकू धवन को पसंद नहीं आई, जो मन्नारा द्वारा बाकी सदस्यों के लिए भोजन के बजाय अपनी दोस्ती को चुनने से नाराज़ दिखें.बता दें कि राशन के लिए मारामारी के बीच एक और लड़ाई मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह लड़ाई विक्की जैन और सना रईस खान की है. झगड़े में सना से नाराज़ विक्की उनको खाना तक देने से मना कर देते हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: सना के इस हरकत पर आग बबूला हुए विक्की,कहा -खाना नहीं दूंगा….