Bigg Boss 17: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 17 सीज़न अब धीरे-धीरे फिनाले के तरफ बढ़ रहा है.शो में आए दिन कुछ ना कुछ धमाकेदार होता ही रहता है. बीते दिन शो “पवित्र रिश्ता” फेम अंकिता लोखंडे के प्रेगनेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में था, हाल ही में शो से एविक्ट हुए नावीद ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंसी को लेकर यह बात कही है. बिग बॉस के बदलते रिश्ते के चलते अरुण भी घर में फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए.

अंकिता के प्रेगनेंसी को लेकर नावेद ने कही ये बात (Bigg Boss 17)
घर से बेघर हुए सदस्य नावेद सोल ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhnande) के प्रेग्नेंसी टेस्ट को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. इसे सुन दर्शक हैरान हो रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एक महीने तक घर में रहने के बाद नावेद घर से बेघर हुए हैं.रिपोर्ट के मानें तो अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी टेस्ट पर नावेद ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया है. नावेद ने कहा, ‘”देखिए अभी, सब कुछ पॉजिटिव वेव में आगे बढ़ रहा है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. अंकिता ने मुझसे वादा भी किया कि वह बच्चे का नाम रखने में मेरी मदद लेगी. हमने हिंदी और वेस्टर्न नामों को मिक्स करने का प्लान किया है. मेरे दिमाग में कुछ नाम हैं, लेकिन मैं उन्हें तभी शेयर करूंगा जब सही समय होगा.”

क्यों फूट-फूट के रोएं यूट्यूबर अरुण
बिग बॉस में हर दिन कंटेस्टेंट के रिश्ते बदलते रहते हैं. हाल ही के नॉमिनेशन टास्क के बाद जिगना और उनके रिश्ते में भी दरार आ गई. बता दें की नॉमिनेशन टास्क में अरुण ने जिग्ना को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. इसके बाद जिग्ना बेहद दुखी दिखाई पड़ी थी. अरुण को जब यह बात पता चली कि जिग्ना उनसे नाराज़ हैं तो उन्होंने उनसे बात की.
बातचीत में यूट्यूबर अरुण कहते हैं कि उन्होंने जानबूझकर उनसे अंडरगारमेंट्स नहीं धुलवाए थे. उन्होंने आगे कहा जिग्ना अपने कपड़े धो रही थी, तब खुद उन्होंने उनके कपड़े धोने के लिए मांगे थे और उन्होंने तब दिए थे. जिग्ना कहती हैं कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि चार बार उनके अंडरगारमेंट्स धोएं है.इसके बाद जिग्ना से अंडरगारमेंट्स धुलवाने पर अरुण को पछतावा भी होने लगता है. इस पर अरुण जिग्ना से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं और फूट-फूट कर रोने लगते हैं. आगे कहते हैं कि आप चाहे तो मुझे पीट भी सकती हैं, लेकिन नाराज़ ना हो. इसके बाद जिग्ना उन्हें माफ कर देती है और दोनों आपस में दोस्त बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस में जिग्ना वोरा ने धोई इस कंटेस्टेंट के अंडरगारमेंट, रोते हुए कही ये बात