Yuva Press

Bigg Boss 17: एक दूसरे से झगड़ते नज़र आए ईशा और मन्नारा, ऐश्वर्या ने विक्की को बोला “सना 2.0”

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट एपिसोड बेहद ही शानदार रहा.कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस दर्शकों के मनोरंजन का साधन बन चुका है.शो के हाल ही एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और ईशा एक दूसरे से झगड़ते हुए नज़र आए, वहीं दूसरे तरफ अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन की भी झड़प देखने को मिली है.

Bigg Boss 17

दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि घर में पहला कैप्टेंसी टास्क होता है. इस टास्क में बिग बॉस ने गार्डन एरिया में गिद्द के साथ एक सेटअप तैयार किया है. इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को अपने मुताबिक उस शख्स का नाम लिखकर गिद्द के घोसले में फेंकना है, जिसे वह कप्तान की दावेदारी से बाहर करना चाहते हैं.

मन्नारा के इस हरकत पर भड़की ईशा (Bigg Boss 17)

कैप्टेंसी टास्क में सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा ने ईशा मालवीया को कैप्टेंसी के रेस से बाहर कर दिया. मन्नारा की इस हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया. ईशा मालवीय को भी उम्मीद नहीं थी कि मन्नारा चोपड़ा उन्हें बाहर कर देंगी. इस बात से ईशा काफी गुस्सा होती हुई दिख रही हैं.

https://youtu.be/px6J1pSeb14?si=1jP5PvEmoNLmUu0G

मन्नारा चोपड़ा पर भड़की ईशा मालवीय कहती हैं कि उनके दिमाग में मन्नारा का कही नाम ही नहीं था.लेकिन अब अगर उनको मौका मिला तो वह उनका नाम जरूर लिखेंगी. इस पर मन्नारा चोपड़ा कहती हैं उन्होंने इनडिजुअल खेला और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. इसके बाद वह ईशा से रिक्वेस्ट करती है कि इसके बदले वह उनका नाम ना लिखें.

Bigg Boss 17

ऐश्वर्या ने विक्की को‌ कहा “सना 2.0”

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच एक बार फिर जबरदस्त जंग देखने को मिला. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया. झगड़ा तब शुरू होता है जब विक्की कहते हैं कि ऐश्वर्या अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं निभा रही हैं. विक्की जैन की यह बात सुनकर ऐश्वर्या अपना आपा खो बैठती हैं.


ऐश्वर्या शर्मा ने भी विक्की से कहा कि वह भी अपनी दी गई ड्यूटी नहीं करती. इतना ही नहीं, उन्होंने विक्की जैन को सना 2.0 भी बुलाया. इसके बाद विक्की जैन ने ऐश्वर्या शर्मा से कहा कि उनकी हरकतें बच्चों की तरह हैं. वहीं विक्की अरुण से कहते हैं, “ऐश्वर्या ने आपके साथ सेम किया, आप कुछ कर पाए? नहीं ना, तो मुझे क्यों बोल रहे हो?”. जिस पर अरुण कहते हैं, “मुझे फर्क नहीं पड़ता फिर ऐश्वर्या हो या कोई और हो”.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17:कैप्टेंसी टास्क में जीते ये कंटेस्टेंट बनें सीजन के पहले कैप्टन, जानें

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.