Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 का सीज़न आए दिन सुर्खियों में रहता है. टीवी पर आते ही इसने टीआरपी (TRP) में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. हाल ही का लेटेस्ट एपिसोड बहुत सारे ट्वीट्स और मसाले से भरपूर रहा. हर बार वीकेंड के वार पर अभिनेता सलमान खान भी शो में चार चांद लगा देते हैं. लेकिन इस बार शो को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. हाल ही में यह अपडेट सामने आया है कि वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान नहीं नजर नहीं आएंगे. बताया जा रहा है कि सलमान खान के जगह करण जौहर इस शो होस्ट करेंगे.

इस बार वीकेंड का वार होस्ट करेंगे करण जौहर (Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 धीरे-धीरे अपने फिनाले के नज़दीक आ रहा है. हाल ही में शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है.बताया जा रहा है कि इस बार सभी घरवालों को होस्ट के रूप में सलमान की जगह करण जौहर दिख सकते हैं. बताया जा रहा है कि करण जौहर वीकेंड एपिसोड की जिम्मेदारी संभाते हुए नज़र आएंगे. वह इस हफ्ते शो में अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते दिखेंगे.
करण जौहर पहले भी शो को कर चुके हैं होस्ट
यह पहली बार नहीं है जब करण शो को होस्ट कर रहे हो. बता दें कि इससे पहले फिल्म निर्माता करण ने “बिग बॉस ओटीटी 1” के पूरे सीजन को होस्ट किया था. वह अपनी होस्टिंग में बेहद ईमानदार थे और उनकी अनफिल्टर्ड राय के लिए दर्शकों ने उनकी बेहद तारिफ भी की थी.

बता दें के रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की क्लास लगाने के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. हालांकि इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है कि मेकर्स ने ये फैसला क्यों लिया है. इस खबर से कंटेस्टेंट और बिग बॉस के फैन्स को तगड़ा झटका लग सकता है.सलमान खान का शो 15 अक्टूबर को एक नए सीजन के साथ लौटा है. “बिग बॉस 17” 24×7 ड्रामा से भरपूर मनोरंजन के साथ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. यह शो रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर भी प्रसारित होता है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 में खानजादी के बाद इस सदस्य पर फूटा बम,अनुराग डोभाल की जगह पूरे सीज़न के लिए हुए नॉमिनेट