Yuva Press

Bigg Boss Eviction: मिड वीक एविक्शन से घरवालों को झटका,इन कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ

Bigg Boss

Bigg Boss Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टेलीविजन रिएलिटी शो में आए दिन कुछ ना कुछ धमाकेदार होता ही रहता है. जहां बीते दो हफ्तों से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ है वहीं इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को मीड वीक एविक्शन का ज़ोरदार झटका दे दिया है.तो चलिए जानते हैं मीड वीक एविक्शन में किन सदस्यों का पत्ता बिग बॉस के घर होगा साफ.

मुनव्वर से दूरी बनाकर रखना चाहती है मन्नारा (Bigg Boss Eviction)

बिग बॉस के रिसेंट एपिसोड में जहां मन्नारा ने मुनव्वर से कहती हैं कि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है कि सब उनका नाम जोड़ रहे हैं और उन्हें भाभी भाभी कह कर चिड़ा रहे हैं. इसलिए अब वह उनसे दूरी बनाकर रखना चाहती हैं‌ और नहीं चाहती है कि दोबारा कभी ऐसा हो. इसपर मुनव्वर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि वह जैसा चाहती हैं करे लेकिन लोगों की बातों में आकर दोस्ती को खराब न करें.

Bigg Boss Eviction

बिग बॉस में होगा मीड वीक एविक्शन

इस बार बिग बॉस भी कंटेस्टेंट्स के साथ खेलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.बता दें कि इस हफ्ते शो से एलिमिनेट होने के लिए ये पांच सदस्य ऐश्वर्या शर्मा, अंकिता लोखंड़े, सनी आर्या, अभिषेक कुमार और खानजादी का नाम आया था. लेकिन इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन अब हाल ही के प्रोमो में बिना किसी एलिमिनेशन टास्क के एक सदस्य का सफर शो से खत्म हो जाएगा. इस कंटेस्टेंट को चुनने का फैसला बिग बॉस ने दिमाग के मकान वालों को दिया है. लेकिन यह नाम वह किसी सदस्य को घर से बेघर होने के लिए घरवाले ले रहे हैं, ये उनको खुद नहीं पता था.

Bigg Boss Eviction

इस सदस्य का बिग बॉस के घर से सफर होगा खत्म

बिग बॉस के पूछने पर घर के सदस्य बताते हैं कि उनके हिसाब से कोई वो तीन सदस्य हैं जिनका टाइम अप बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. इसके जवाब में सना नील भट्ट का नाम लेतीं है तो वहीं अरुण जिगना, रिंकू और नावेद को चुनते हैं. इसके बाद अभिषेक का नाम भी लिया जाता है. इसके बाद बिग बॉस घरवालों को फैसला बताते हैं जिसे सुन सभी सदस्य इमोशनल हो जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते जिस सदस्य का सफर हमेशा के लिए खत्म होगा वह और कोई नहीं बल्कि नावेद सोले हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: अंकिता- विक्की के स्पेशल ट्रीटमेंट से घर में मचा बवाल, अभिनेत्री ने कही ये बात

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.