Yuva Press

Bigg Boss 17: बल का प्रयोग करने से शो‌ से ये सदस्य! अभिषेक पर‌ भड़के करण

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है.बता दें कि शो के वीकेंड के वार एपिसोड को इस बार सलमान खान के जगह करण जौहर ने होस्ट किया. शो‌ इस बार झगड़े को लेकर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में एक कदम आगे होकर एक सदस्य ने बल‌ का उपयोग कर हाथापाई ही कर दी, जिसकी सजा उसे मिल गई.कहा जा रहा है इस सदस्य को शो से बाहर निकाल दिया गया है. वहीं शो के वीकेंड के वार एपिसोड में करण जौहर अभिषेक पर‌ गुस्सा करते हुए नज़र आते हैं और अभिषेक उनकी बात नहीं सुनते.

अभिषेक पर‌ भड़के करण जौहर

करण जौहर दोस्ती की बातें करते हैं.अभिषेक से कहते हैं कि आप जैसे दोस्त हों तो दुश्मन नहीं चाहिए.आपकी और मन्नारा की लड़ाई में आप हमेशा मुनव्वर से सवाल करते हैं.जबकि मुनव्वर तब खड़े रहते हैं, जब कोई नहीं होता है.आप उस इंसान से सर्टिफिकेट मांग रहे हैं. आप इस घर में सिर्फ एक इंसान की तरफ लॉयल हैं और वो विक्की हैं. जबकि मन्नारा और मुनव्वर की दोस्ती को एक टैग देने में पीछे नहीं रहते हैं.आपका इस घर में कोई रियल इमोशन नहीं है. बाहर जाओगे तो पता चल जाएगा.

एग्रेसिव बिहेवियर के चलते शो से बाहर हुआ ये सदस्य (Bigg Boss 17)

Bigg Boss 17 के सेट से एक क्लिप सोशल मीडिया पर क्लिक काफी वायरल हो रहा है, इसमें सबसे पहले करण जौहर अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की क्लास लगाते नज़र आएंगे, तो इसके बाद सनी आर्या की सजा का ऐलान करेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार के साथ फिजिकल होने के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले भी कई बार बिग बॉस सनी को चेतावनी दे चुके हैं, मगर तहलका अपना एग्रेसिव बिहेवियर को सुधार नहीं पा रहे हैं.

Bigg Boss 17

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: वीकेंड के वार में करण जौहर पर घरवालों को फटकारा, विक्की की खोली पोल…

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.