Bigg Boss 17: कन्ट्रोवर्सी से भरपूर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस आए दिन सुर्खियों में रहता है.फिर चाहे घरवालों की मस्ती हो या झगड़ा या कोई वाइल्ड कार्ड मेहमान.हाल ही में बिग बॉस 16 फेम Abdu Rozik एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं.हाल ही में उनको एयरपोर्ट पर देखा गया वह पैपराजियो से जमकर बात करते हैं और साथ ही आपने फैस के साथ जमकर पोज भी देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Abdu Rozik जल्द ही Bigg Boss 17 में प्रवेश कर सकते हैं.
Abdu Rozik करेंगे Bigg Boss 17 में एंट्री
बिग बॉस 17 को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है कि शो में जल्द ही बिग बॉस 16 से लोगों के दिलों पर राज कर चुके कंटेस्टेंट Abdu Rozik जल्द ही बिग बॉस 17 में नज़र आएंगे.
बता दें कि इस वीकेंड के वार पर Abdu Rozik बिग बॉस 17 के सेट से फोटोज़ शेयर करते हुए दिखाई पड़े.एक फोटो में वह अकेले दिखाई दिए और एक फोटो में वह करण जौहर के साथ दिखाई दिए. इस वीकेंड के वार का एपिसोड बिग बॉस का 17 में सलमान खान नहीं करण जौहर होस्ट करेंगे.
अब Bigg Boss 17 फेम Abdu Rozik के फैंस काफी इमोशनल हैं.अब हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस से बाहर क्यों किया गया है. अब बिग बॉस ने सबके चहेते अब्दू को शो से बाहर क्यों किया, ये तो आपको आज का एपिसोड ऑन एयर होने के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि शो में अब्दू की वापसी जरूर होगी.
बता दें कि बिग बॉस 17 शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस के दिल टूट गए हैं. अब्दू के शो से बाहर होने पर फैंस की आंखें भी नम हैं. फैंस अब्दू को शो में लाने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब्दू ट्रेंड करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर का माहौल हुआ गर्म,अभिषेक,अरुण और तहलका की भयंकर लड़ाई