Yuva Press

Bigg Boss 17 से बाहर आने के बाद पहली बार साथ दिखें मन्नारा-मुनव्वर, मज़ाक से बना एक्ट्रेस का मुंह

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 का हाल ही में ग्रैंड फिनाले हुआ और शो विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी मिल गया. वहीं फर्स्ट और सेकेंड रनरअप अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा रहें. शो से बाहर आने के बाद अभी शो में दोस्त तो कभी दुश्मन हुआ करतें मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी साथ नहीं दिखें. लेकिन हाल ही में अभिषेक कुमार के पार्टी में दोनों ही एक साथ दिखाई दिए और इसी दौरान मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा का मज़ाक उड़ाया जिसके बाद एक्ट्रेस का मुंह बन‌ गया.

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 खत्म होने के बाद पहली बार मिले मन्नारा – मुनव्वर

Bigg Boss 17 में कभी दोस्त तो कभी दुश्मन रहें मुनव्वर फारूकी और मन्नारा शो से बाहर आने के बाद पहली बार एक साथ दिखाई दिए हैं. हाल ही में फर्स्ट रनरअप रहें अभिषेक कुमार ने पार्टी दी थी जिसमें मुनव्वर फारूकी, आयशा खान,नावेद,नील जैसे Bigg Boss 17 के एक्स कंटेस्टेंट शामिल हुई. इसी दौरान मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा भी एक दूसरे के साथ पहली बार दिखाई दिए.

Bigg Boss 17

मुनव्वर ने उड़ाया मन्नारा का मज़ाक

Bigg Boss 17 खत्म होने के बाद पहली बार मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा एक दूसरे से मिले. दोनों ने अभिषेक कुमार के पार्टी दौरान एक दूसरे से बातचीत की और गले लगाया. इसी दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा का मज़ाक उड़ाया. मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा का मज़ा लेते हुए कहा, “यहां दो विनर हैं.” इसके बाद वह हंसने लगते हैं. फिर अभिषेक भी मन्नारा चोपड़ा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “NRI कैटेगरी में नाविद विनर है.”

Bigg Boss 17

अभिषेक और मुनव्वर फारूकी के मज़ाक लेने के बाद मन्नारा चोपड़ा पहले हंसती हैं और फिर उनका मुंह बन जाता है. वह मुनव्वर फारूकी की ओर इशारा करती हुई कहती हैं, “और यह किस कैटेगरी में विनर हैं?” मुनव्वर जवाब में कहते हैं, “मैं विनर कैटेगरी में हूं.”

https://youtu.be/Jm0WE1l7nME?si=msJeJYLYbvoOI9ca

दरअसल, सेकेंड रनर-अप रहीं मन्नारा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में लिखा था कि वह फीमेल कैटेगरी में विनर हैं. इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए मनारा का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कपल कैटेगरी में विनर हैं, नाविद NRI कैटेगरी में और औरा इंटरनेशनल कैटेगरी में विनर है.

Bigg Boss 17

बता दें कि Bigg Boss 17 के दौरान लोगों को मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी की दोस्ती बहुत पसंद आई थी. लोगों ने मन्नारा और मुनव्वर का हैशटैग “मुनारा” भी बना दिया था. लेकिन शो के आखरी दिनों में दोनों के बीच बहुत कड़वाहट बढ़ गई थी और दोनों का बहुत गंदा झगड़ा भी गया था.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 हारकर भी जीत गए अभिषेक, शो के बाद इस लड़की से मिलने के हैं इच्छुक

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.