Yuva Press

Bigg Boss 17 का घर बना जंग का मैदान, अंकिता और विक्की के रिश्ते में आईं दूरियां

BIG BOSS 17

Bigg Boss 17: टीवी का सबसे मशहूर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigboss) आए दिन कंटेस्टेंट के झगड़ों से सुर्खियां बटोरता है. इस बार टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन भी शो में दिखाई दे रहे हैं. शो में यह कपल अक्सर एक दूसरे से लड़ते- झगड़ते दिखाई देते है, इसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर विक्की जैन को अपनी पत्नी के साथ खराब व्यवहार के लिए ट्रोल भी किया जाता है.

अंकिता ने विक्की पर‌ लगाया इस्तेमाल किए जाने का आरोप (Bigg Boss 17)

बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को “दिल के घर” से “दिमाग के घर” में शिफ्ट कर दिया गया.यानी अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक साथ नहीं रहेंगे.यह सुनकर जहां अभिनेत्री निराश हो जाती है, वहीं उनके पति बाकी कंटेस्टेंट के साथ हंसते और मस्ती करते हुए दिखाई पड़ते है.

Bigboss 17

इस पर बिग बॉस अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को ताना मारते हुए कहते हैं कि -“अंकिता आप जिसके लिए उदास है वह खुशी से नाच- गा रहे है”. इसके बाद अंकिता लोखंडे और विक्की की एक दूसरे से लड़ाई हो जाती है और वह अपने पति विक्की जैन पर उनको इस्तेमाल करने का आरोप लगाती है. अभिनेत्री कहती हैं कि -” भूल जाओ कि अब हम शादी-शुदा हैं, तुम्हें अकेले खेलना है तो खेलो तुम हमेशा ऐसे ही थे,तुम स्वार्थी हो”.

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.