Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो बिग बॉस का अठरवा सीज़न शुरू हो चुका है ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस हाउस में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला और ये लड़ाई गाली-गलौज तक पहुंच गई. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने एक टास्क कराया जिसमें घरवालों में से एक कैप्टन का चुनाव करना था और इसी दौरान घर में बवाल देखने को मिला. तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ स्पेशल –

Bigg Boss 18 में हुआ जबरदस्त झगड़ा
Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस द्वारा कैप्टेंसी टास्क कराया गया जिसमें सीज़न का पहला कैप्टेंसी टास्क हुआ और अरफीन खान टास्क जीत कर घर के पहले कैप्टन बने. इस बार कैप्टेन को “टाइम गॉड” का टैग दिया गया है. लेकिन, इस बीच घर में भारी बवाल होता भी दिखा। हालिया एपिसोड में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ गई और एक-दूसरे पर खूब कमेंट किए.

श्रुतिका ने ऐलिस पर लगाया इल्ज़ाम
Bigg Boss 18 के कैप्टेंसी टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को एक्टिविटी रूम में बुलाया गया .बिग बॉस ने घर के सदस्यों को उन प्रतियोगियों को एलिमिनेट करने के लिए कहा गया, जिनके बारे में उन्हें लगता था कि वे कैप्टन बनने में सक्षम नहीं हैं. श्रुतिका ने ऐलिस कौशिक पर अन्य प्रतियोगियों के साथ न घुलने-मिलने और अपना ज्यादातर समय ईशा और अविनाश के साथ बिताने का आरोप लगाते हुए उन्हें बाहर कर दिया. इसके बाद श्रुतिका ने आगे ऐलिस पर कई बार उनके दक्षिण भारतीय एक्सेंट का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया.
ऐलिस ने श्रुतिका को दी गाली
ऐलिस ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उनका एक्सेंट अच्छा लगा, उन्होंने उनका मजाक उड़ाने के उद्देश्य से ऐसा नहीं किया. लेकिन श्रुतिका इस बात पर अड़ी रहीं कि ऐलिस उन्हें अपमानित कर रही थी. ऐलिस ईशा और अविनाश के पास गई और श्रुतिका के आरोपों को लेकर नाराजगी जाहिर की.ऐलिस इतना भड़क गई कि उन्होंने श्रुतिका के पीठ पीछे उनके लिए गंदी गालियां देना शुरू कर दिया. ऐलिस का मानना था कि अगर श्रुतिका को कुछ बुरा लगा था तो उन्हें ये बात पहले ही बता देनी चाहिए थी.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: यह सदस्य बना घर का पहला कैप्टन,नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे आप