Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला कंट्रोवर्सी रियालिटी शो बिग बॉस का अठरवा का 19 जनवरी को Grand Finale हुआ और फाइनली शो को इसका विनर मिल गया.इस कंटेस्टेंट को जनता द्वारा बहुत प्यार मिला था और फिनली इस कंटेस्टेंट ने सबको पछाड़कर इस Trophy को अपने नाम कर लिया. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि कंटेस्टेंट ने मारी बाजी.

इस कंटेस्टेंट ने उठाई Bigg Boss 18 की Trophy
Bigg Boss 18 के विनर की घोषणा हो चुकी है और यह बिग बॉस का लाड़ला नहीं बल्कि जनता का लाड़ला है. जी हां विवियन डिसेना से नहीं बल्कि करण वीर मेहरा ने Bigg Boss 18 का खिताब अपने नाम कर लिया है.करणवीर मेहरा को गेम कंटेस्टेंट को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा था और कई दिनों से वोटिंग ट्रेंड में भी वह आगे चल रहे थे.
विवियन डिसेना रहें रनरअप
बिग बॉस के लाड़ले यानी विवियन डीसेना ने भी वोट के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दी. लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए. वहीं करण वीर मेहरा (Bigg Boss 18) और उनकी फैमिली और दोस्त इस समय उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. इस शो में रनर अप विवियन डीसेना, जबकि रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवे पायदान पर अपने जगह बनाई.

Top 2 से बाहर हुए रजत दलाल
रजत दलाल टॉप 3 में पहुंचने के बाद बाहर हो गए जाते है.रजत दलाल के बाहर होते ही एल्विश यादव और उनके परिवार वाले हैरान रह जाते हैं. क्योंकि रजत दलाल का बाहर तगड़ा सपोर्ट मिल रहा था और सभी को लगा भी था वह इस सीज़न को जीत सकते है.

करण वीर मेहरा ने अपने नाम किया BB18 का खिताब
करण वीर मेहरा ने अपने बेहतरीन खेल, रणनीतियों और ऑडियंस से मिले भरपूर सपोर्ट के दम पर यह खिताब जीता. फिनाले के दौरान, सलमान खान ने करणवीर मेहरा के नाम का ऐलान किया और उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. अभिनेता ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर विवियन डीसेना को हरा कर ये ट्रॉफी अपने नाम की.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर