Yuva Press

Bigg Boss 18: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट,श्रुतिका और अविनाश में जमकर हुई बहस

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस का अठरवा सीज़न आएं दिन चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर कंटेस्टेंट में काफी कुछ बवाल देखने को मिला.बिग बॉस ने हाल ही में श्रुतिका के हाथ में नॉमिनेशंस का कंट्रोल दे दिया है जिसके बाद श्रुतिका इसका भरपूर फायदा उठाती दिखाई दी. वहीं टास्क के दौरान ही श्रुतिका और अविनाश मिश्रा में भयंकर बहसबाजी और झगड़ा दिखाई पड़ा. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में क्या कुछ हुआ खास और कौन-कौन कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड-

Bigg Boss 18

श्रुतिका बनी घरवालों की लाड़ली (Bigg Boss 18)

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में श्रुतिका को घरवालों ने बिग बॉस के घर की लाड़ली अनाउंस करते हैं और इसी के साथ बिग बॉस नाराज़ भी होते हैं और यह तय करने में इतना वक्त लगाया कि घर का लाड़ला या लाडली कौन है? बिग बॉस कहते हैं घर का लाड़ला वो है जो दूसरों का जीना हराम करेगा, जिसे सुनकर श्रुतिका कहती हैं- फिर तो घर का परफेक्ट लाडला अविनाश मिश्रा है.

Bigg Boss 18

बिग बॉस श्रुतिका को कुर्सी पर बैठने को कहते हैं और हर घरवाले को सामने आकर चिराग घिसने को कहते हैं और जिनी बनी श्रुतिका को और जिनी बनी श्रुतिका को देखना है कि वो नॉमिनेशन का अधिकार किसको देंगी. श्रुतिका बोलीं- “मैं सबको शीशा दिखाना चाहती हूं.”बिग बॉस श्रुतिका ् से कहते हैं कि वो चार सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार नहीं देंगी, चार को एक को नॉमिनेट करने का अधिकार, चार को दो सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार और किसी चार को तीन सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार देंगी.

Bigg Boss 18

अविनाश और श्रुतिका में हुई बहसबाजी ,ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 18 के लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान ही अविनाश और श्रुतिका के बीच जमकर बहस होती है. दोनों एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछालते हैं और गुस्से में श्रुतिका इसी वजह से उनके लिए ज़ीरो नॉमिनेशन की बात कहती हैं. नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हुई और फाइनली अविनाश, नायरा, रजत, मुस्कान और विवियन इस हफ्ते नॉमिनेट सदस्य है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18 में रजत दलाल और शहजादा में छिड़ी जंग, लड़ाई देख घरवालों के छूटे पसीने

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.