Yuva Press

Bigg Boss 18: ओ माई गॉड! आखिरी हफ्ते में बिखरे समीकरण,मीड वीक एविक्शन में एक और कंटेस्टेंट हुआ बेघर

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो फिनाले के नज़दीक है और ऐसे में बिग बॉस का घर से आएं दिन एविक्शन हो रहे हैं. बीते एपिसोड में जहां श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे का शो से एलिमिनेशन हो गया वहीं एक और कंटेस्टेंट का घर से पत्ता कट गया. अब बिग बॉस के घर में सिर्फ 6 दावेदार बचें है जिसमें से एक और कंटेस्टेंट को शो से एलिमेंट किया जा सकता है. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि फिनाले के इतने नजदीक आकर Bigg Boss 18 से कौन सा कंटेस्टेंट हुआ बाहर –

Bigg Boss 18

कंटेस्टेंट को मिलें फैमिली से लेटर

Bigg Boss 18 के मिड वीक एविक्शन के दौरान ओमंग कुमार Bigg Boss 18 के घर में एंट्री की थी. उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को उनके फैमिली से आए हुए लेटर दिया. अपने घर से आई हुई इन चिट्ठियों को देखकर सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए. लेकिन ओमंग कुमार अपने साथ “गुड न्यूज” के साथ “बैड न्यूज” भी लेकर आए थे.

Bigg Boss 18

कौन हुआ Bigg Boss 18 के फिनाले से बाहर?

Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट फिनाले वीक में जाने के लिए अपने ऐडी चोटी का बल लगा रहे थे जहां एक तरफ श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को घर से एलिमेंट कर दिया गया. वहीं घर में अब 7 कंटेस्टेंट बचे हुए थे- विवियन डिसेना,करण वीर मेहरा,ईशा सिंह,चुम दरांग,शिल्पा शिरोडकर , अविनाश मिश्रा और रजत दलाल. वहीं हाल ही के लेटेस्ट एपिसोड में मीड-वीक एविक्शन के चलते कम वोट मिलने से शिल्पा शिरोडकर (Shilpa shirodkar) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Bigg Boss 18

जल्द ही होगा शो का फिनाले

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार 19 अप्रैल 2025 को होने वाला है. इस ग्रैंड फिनाले में टीवी और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल होंगे. इस खास मौके पर बिग बॉस 18 के सभी एक्स-कंटेस्टेंट को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन दिग्विजय राठी की तरफ से कहा गया है कि वो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल नहीं होंगे. दरअसल बिग बॉस के घर से “रोडिस” और “स्प्लिट्सविला” फेम दिग्विजय सिंह राठी को अनफेयर तरीके से शो से बाहर कर दिया गया था और इस झटके के बाद बिग बॉस 18 के इस “वाइल्ड कार्ड” कंटेस्टेंट ने इस शो से अपना रिश्ता खत्म कर दिया था.

Bigg Boss 18

ना तो उन्होंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद कोई इंटरव्यू किए, न ही शो के बारे में कोई बात की. हालांकि अब घर में बचें 6 कंटेस्टेंट में से कौन-सा सदस्य टॉप 5 में अपनी जगह बनाता है और इस Bigg Boss 18 का खिताब अपने नाम करता है यह तो आगे आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.